ETV Bharat / state

वाशिंग मशीन में भरी थी 700 किलो ड्रग्स, नारकोटिक्स ने पकड़ा - नारकोटिक्स सेल ने किया खुलासा

पॉपी स्ट्रॉ नामक मादक पदार्थ को मध्य प्रदेश से लाकर दिल्ली-एनसीआर में बेचा जाता था. अब नारकोटिक्स सेल ने इस मादक पदार्थ को सप्लाई करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है.

पॉपी स्ट्रॉ नामक मादक पदार्थ लाने वाले गैंग का हुआ खुलासा
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 11:02 PM IST

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश से पॉपी स्ट्रॉ नामक मादक पदार्थ लाकर उसे दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने वाले एक गैंग का नारकोटिक्स सेल ने पर्दाफाश किया है. आरोपी ट्रक में रखी वॉशिंग मशीन के अंदर छिपाकर यह ड्रग्स की खेप लेकर आया था. पुलिस ने वाशिंग मशीन में रखी 700 किलो पॉपी स्ट्रॉ जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई पॉपी स्ट्रॉ की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई गई है.

पॉपी स्ट्रॉ नामक मादक पदार्थ लाने वाले गैंग का हुआ खुलासा

पुलिस को मिली सूचना
डीसीपी राजेश देव के अनुसार मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल काम कर रही थी. इस दौरान एसआई ओमबीर डबास को सूचना मिली कि जसबीर सिंह उर्फ बिट्टू पॉपी स्ट्रॉ की तस्करी में लिप्त है. वह मध्य प्रदेश से मादक पदार्थ की खेप लाकर उसे दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करता है. इस जानकारी पर एसीपी आरके ओझा की देखरेख में इंस्पेक्टर राम मनोहर की टीम ने छानबीन शुरू की.

वाशिंग मशीन में भरा था पॉपी स्ट्रॉ
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर वजीराबाद के पास जाल बिछाकर ट्रक में जा रहे जसबीर सिंह को पकड़ लिया. तलाशी में 108 वॉशिंग मशीन उसके ट्रक में मिली. इनकी जांच में 35 प्लास्टिक की बोरी मिली जिनमें पॉपी स्ट्रॉ रखा हुआ था. तोलने पर यह 700 किलोग्राम निकला. इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई गई है. इस बाबत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर आगे छानबीन शुरू की गई.

मध्य प्रदेश से लाया था नशे की खेप
पुलिस टीम को जसबीर ने बताया कि वह बीते 15 साल से फरीदाबाद की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रक ड्राइवर है. उसके एक रिश्तेदार जरनैल सिंह ने उसे मध्य प्रदेश से ड्रग्स लाने के लिए कहा था. जरनैल सिंह ने उसे मध्य प्रदेश के निवासी रवि से मिलवाया था जो पॉपी स्ट्रॉ सप्लाई करता है. वह कई बार ड्रग्स की खेप दिल्ली-एनसीआर ला चुका है. उसने चेन्नई से 108 सैमसंग की वॉशिंग मशीन लुधियाना के लिए लादी थी. रास्ते में उसने नया गांव में वॉशिंग मशीन में पॉपी स्ट्रॉ छिपा दी. उसे एक किलो पॉपी स्ट्रॉ के लिए 100 रुपये कमीशन मिलता था.

700 kg poppy straw recovered narcotics cell and 3 arrest
नारकोटिक्स सेल की गिरफ्त में आरोपी

दोनों अन्य आरोपी भी हुए गिरफ्तार
जसबीर की निशानदेही पर पुलिस ने जरनैल सिंह को उसके करनाल स्थित गांव से गिरफ्तार कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि वह टैक्सी ड्राइवर है. अप्रैल 2017 में उसे हत्या प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जेल से बाहर आने के बाद वह गोल्डी से मिला जो मादक पदार्थ सप्लाई करता है. गोल्डी ने उसे रवि से मिलवाया जिससे बाद में जरनैल ने जसबीर को मिलवाया. जरनैल सिंह 1700 रुपये में एक किलो पॉपी स्ट्रॉ रवि से लेता था और उसे चार हजार रुपये प्रति किलो में दिल्ली-एनसीआर में बेचता था. जसबीर की निशानदेही पर रवि को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश से पॉपी स्ट्रॉ नामक मादक पदार्थ लाकर उसे दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने वाले एक गैंग का नारकोटिक्स सेल ने पर्दाफाश किया है. आरोपी ट्रक में रखी वॉशिंग मशीन के अंदर छिपाकर यह ड्रग्स की खेप लेकर आया था. पुलिस ने वाशिंग मशीन में रखी 700 किलो पॉपी स्ट्रॉ जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई पॉपी स्ट्रॉ की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई गई है.

पॉपी स्ट्रॉ नामक मादक पदार्थ लाने वाले गैंग का हुआ खुलासा

पुलिस को मिली सूचना
डीसीपी राजेश देव के अनुसार मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल काम कर रही थी. इस दौरान एसआई ओमबीर डबास को सूचना मिली कि जसबीर सिंह उर्फ बिट्टू पॉपी स्ट्रॉ की तस्करी में लिप्त है. वह मध्य प्रदेश से मादक पदार्थ की खेप लाकर उसे दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करता है. इस जानकारी पर एसीपी आरके ओझा की देखरेख में इंस्पेक्टर राम मनोहर की टीम ने छानबीन शुरू की.

वाशिंग मशीन में भरा था पॉपी स्ट्रॉ
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर वजीराबाद के पास जाल बिछाकर ट्रक में जा रहे जसबीर सिंह को पकड़ लिया. तलाशी में 108 वॉशिंग मशीन उसके ट्रक में मिली. इनकी जांच में 35 प्लास्टिक की बोरी मिली जिनमें पॉपी स्ट्रॉ रखा हुआ था. तोलने पर यह 700 किलोग्राम निकला. इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई गई है. इस बाबत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर आगे छानबीन शुरू की गई.

मध्य प्रदेश से लाया था नशे की खेप
पुलिस टीम को जसबीर ने बताया कि वह बीते 15 साल से फरीदाबाद की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रक ड्राइवर है. उसके एक रिश्तेदार जरनैल सिंह ने उसे मध्य प्रदेश से ड्रग्स लाने के लिए कहा था. जरनैल सिंह ने उसे मध्य प्रदेश के निवासी रवि से मिलवाया था जो पॉपी स्ट्रॉ सप्लाई करता है. वह कई बार ड्रग्स की खेप दिल्ली-एनसीआर ला चुका है. उसने चेन्नई से 108 सैमसंग की वॉशिंग मशीन लुधियाना के लिए लादी थी. रास्ते में उसने नया गांव में वॉशिंग मशीन में पॉपी स्ट्रॉ छिपा दी. उसे एक किलो पॉपी स्ट्रॉ के लिए 100 रुपये कमीशन मिलता था.

700 kg poppy straw recovered narcotics cell and 3 arrest
नारकोटिक्स सेल की गिरफ्त में आरोपी

दोनों अन्य आरोपी भी हुए गिरफ्तार
जसबीर की निशानदेही पर पुलिस ने जरनैल सिंह को उसके करनाल स्थित गांव से गिरफ्तार कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि वह टैक्सी ड्राइवर है. अप्रैल 2017 में उसे हत्या प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जेल से बाहर आने के बाद वह गोल्डी से मिला जो मादक पदार्थ सप्लाई करता है. गोल्डी ने उसे रवि से मिलवाया जिससे बाद में जरनैल ने जसबीर को मिलवाया. जरनैल सिंह 1700 रुपये में एक किलो पॉपी स्ट्रॉ रवि से लेता था और उसे चार हजार रुपये प्रति किलो में दिल्ली-एनसीआर में बेचता था. जसबीर की निशानदेही पर रवि को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

Intro:वीडियो wrap से भेज रहा हूँ.
नई दिल्ली
मध्य प्रदेश से पॉपी स्ट्रॉ नामक मादक पदार्थ लाकर उसे दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करने वाले एक गैंग का नारकोटिक्स सेल ने पर्दाफाश किया है. आरोपी ट्रक में रखी वॉशिंग मशीन के अंदर छिपाकर यह ड्रग्स की खेप लेकर आया था. पुलिस ने वाशिंग मशीन में रखी 700 किलो पॉपी स्ट्रॉ जप्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई पॉपी स्ट्रॉ की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई गई है.


Body:डीसीपी राजेश देव के अनुसार मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल काम कर रही थी. इस दौरान एसआई ओमबीर डबास को सूचना मिली कि जसबीर सिंह उर्फ बिट्टू पॉपी स्ट्रॉ की तस्करी में लिप्त है. वह मध्य प्रदेश से मादक पदार्थ की खेप लाकर उसे दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करता है. इस जानकारी पर एसीपी आरके ओझा की देखरेख में इंस्पेक्टर राम मनोहर की टीम ने छानबीन शुरू की.



वाशिंग मशीन में भरा था पॉपी स्ट्रॉ
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर वजीराबाद के पास जाल बिछाकर ट्रक में जा रहे जसबीर सिंह को पकड़ लिया. तलाशी में 108 वॉशिंग मशीन उसके ट्रक में मिली. इनकी जांच में 35 प्लास्टिक की बोरी मिली जिनमें पॉपी स्ट्रॉ रखा हुआ था. तोलने पर यह 700 किलोग्राम निकला. इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई गई है. इस बाबत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर आगे छानबीन शुरु की गई.



मध्य प्रदेश से लाया था नशे की खेप
पुलिस टीम को जसबीर ने बताया कि वह बीते 15 साल से फरीदाबाद की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रक ड्राइवर है. उसके एक रिश्तेदार जरनैल सिंह ने उसे मध्य प्रदेश से ड्रग्स लाने के लिए कहा था. जरनैल सिंह ने उसे मध्य प्रदेश के निवासी रवि से मिलवाया था जो पॉपी स्ट्रॉ सप्लाई करता है. वह कई बार ड्रग्स की खेप दिल्ली-एनसीआर ला चुका है. उसने चेन्नई से 108 सैमसंग की वॉशिंग मशीन लुधियाना के लिए लादी थी. रास्ते में उसने नया गांव में वॉशिंग मशीन में पॉपी स्ट्रॉ छिपा दी. उसे एक किलो पॉपी स्ट्रॉ के लिए 100 रुपये कमीशन मिलता था.






Conclusion:दोनों अन्य आरोपी भी हुए गिरफ्तार
जसबीर की निशानदेही पर पुलिस ने जरनैल सिंह को उसके करनाल स्थित गांव से गिरफ्तार कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि वह टैक्सी ड्राइवर है. अप्रैल 2017 में उसे हत्या प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जेल से बाहर आने के बाद वह गोल्डी से मिला जो मादक पदार्थ सप्लाई करता है. गोल्डी ने उसे रवि से मिलवाया जिससे बाद में जरनैल ने जसबीर को मिलवाया. जरनैल सिंह 1700 रुपए में एक किलो पॉपी स्ट्रॉ रवि से लेता था और उसे चार हजार रुपये प्रति किलो में दिल्ली-एनसीआर में बेचता था. जसबीर की निशानदेही पर रवि को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.