नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के मौर्या एंक्लेव थाना पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर साढ़े तीन करोड़ की लूट की वारदात को सुलझाते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मौर्य एनक्लेव थाना इलाके में रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में बदमाशों ने तीन मिनट के अंदर साढ़े तीन करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
ऐसे हुए कार्रवाई
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महज सरकारी घंटे के अंदर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है और लूटी हुई रकम में से करीब पौने दो करोड़ रुपए बरामद भी कर लिए. डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि 14 जनवरी की तड़के पीतमपुरा स्थित रिलायंस ज्वेल्स के शोरूम में डकैती की वारदात हुई थी.
कार सवार सात बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर करीब 6.9 किग्रा सोने के आभूषण लूट लिए थे.जब पुलिस ने जांच शुरू की तो मालूम हुआ कि इसी तरह 2019 में भी इसी शोरूम को निशाना बनाया गया था जिसमें शामिल बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया गया था.
अलग-अलग जगहों से हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने पड़ताल की तो वे सभी आरोपी जेल से बाहर थे और घटना के समय उनकी लोकेशन पीतमपुरा में थी.फिर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से भी इस बात की पुष्टि हो रही थी. वहीं घटना में प्रयुक्त कार रोहिणी से चुराई गई थी.पुलिस ने पहले शुक्रवार को शाहबाद डेरी इलाके से वारदात में शामिल शंकर को गिरफ्तार किया. फिर इसके बाद सूरज, सलीम और राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- शाहीन बाग पुलिस ने चोरी के मामले में दो को पकड़ा, एक नाबालिग
पूछताछ में मालूम हुआ कि गिरोह का सरगना पीटू शेख लूट के 40 फीसदी हिस्से को लेकर ट्रेन से बंगाल के लिए रवाना हो गया है. फिर पुलिस ने आरपीएफ की मदद से हजारीबाग में पीटू शेख को लूट के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया.
इन सबसे पूछताछ के बाद पुलिस ने लूट के गहने खरीदने वाले सानू रहमान और मीठू शेख को भी गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से करीब तीन किलोग्राम के आभूषण बरामद किए हैं. आरोपियों ने बताया कि वे पहले भी इसी शोरूम को निशाना बना चुके थे, लेकिन ज्यादा सामान नहीं ले जा सके थे. इसलिए इस बार दोबारा निशाना बनाया था.