नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी थाना अंतर्गत वेस्ट कमल विहार में एक मकान में आग लग गई. इसमें 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. परिवार के मुताबिक, वह लंबे समय से टीबी की बीमारी से ग्रसित थे, जिसके चलते वह घर में ही रहते थे. बीती रात परिवार के अन्य सदस्य सोने के लिए ग्राउंड फ्लोर पर चले गए. जब सुबह उठकर देखा तो बुजुर्ग के कमरे में आग लगी थी.
बुराड़ी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. बताया जा रहा बुजुर्ग सर्दी होने के चलते घर से बाहर नहीं निकलते थे. घर में ही वह अक्सर हीटर के सहारे सर्दियों को काट रहे थे. बीती रात करीब 12 बजे परिवार ने उनके कमरे से नीचे के फ्लोर पर अपने रूम में सोने के लिए चले आए. जब घर के लोग सुबह वॉशरूम के लिए टॉप फ्लोर पर गए तो देखा बुजुर्ग के कमरे से धुंआ निकल रहा है.
परिजनों ने दरवाजा खोला तो देखा की कमरे में आग लग चुकी है. उस आग की चपेट में आने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो चुकी है. हादसे के बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर पानी डालकर उसको ठंडा किया. फॉरेंसिक टीम जांच के लिए बुलाई गई. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मोर्चरी भिजवा दिया है.
बता दें, सर्दी के दिनों में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते हैं. कुछ लोग अंगीठी जलाते हैं तो कुछ लोग हीटर जलाकर अपने रूम को गर्म करते हैं. लेकिन कई बार यह सुविधाजनक उपकरण लोगों के लिए मौत का सबक बन जाते हैं. ऐसे जरूरत है कि घर में आग या हीटर जलाने के दौरान पूरी सावधानी बरतें.