ETV Bharat / state

दिल्ली: सर्दी में हीटर लगाकर सोना पड़ा महंगा, 60 वर्षीय बुजुर्ग की चली गई जान

Delhi Fire: दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में 60 वर्षीय बुजुर्ग की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा कि हीटर पर रजाई गिरने या शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

सर्दी में हीटर लगाकर सोना पड़ा महंगा
सर्दी में हीटर लगाकर सोना पड़ा महंगा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 11, 2024, 3:57 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 5:13 PM IST

सर्दी में हीटर लगाकर सोना पड़ा महंगा

नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी थाना अंतर्गत वेस्ट कमल विहार में एक मकान में आग लग गई. इसमें 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. परिवार के मुताबिक, वह लंबे समय से टीबी की बीमारी से ग्रसित थे, जिसके चलते वह घर में ही रहते थे. बीती रात परिवार के अन्य सदस्य सोने के लिए ग्राउंड फ्लोर पर चले गए. जब सुबह उठकर देखा तो बुजुर्ग के कमरे में आग लगी थी.

बुराड़ी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. बताया जा रहा बुजुर्ग सर्दी होने के चलते घर से बाहर नहीं निकलते थे. घर में ही वह अक्सर हीटर के सहारे सर्दियों को काट रहे थे. बीती रात करीब 12 बजे परिवार ने उनके कमरे से नीचे के फ्लोर पर अपने रूम में सोने के लिए चले आए. जब घर के लोग सुबह वॉशरूम के लिए टॉप फ्लोर पर गए तो देखा बुजुर्ग के कमरे से धुंआ निकल रहा है.

परिजनों ने दरवाजा खोला तो देखा की कमरे में आग लग चुकी है. उस आग की चपेट में आने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो चुकी है. हादसे के बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर पानी डालकर उसको ठंडा किया. फॉरेंसिक टीम जांच के लिए बुलाई गई. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मोर्चरी भिजवा दिया है.

बता दें, सर्दी के दिनों में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते हैं. कुछ लोग अंगीठी जलाते हैं तो कुछ लोग हीटर जलाकर अपने रूम को गर्म करते हैं. लेकिन कई बार यह सुविधाजनक उपकरण लोगों के लिए मौत का सबक बन जाते हैं. ऐसे जरूरत है कि घर में आग या हीटर जलाने के दौरान पूरी सावधानी बरतें.

सर्दी में हीटर लगाकर सोना पड़ा महंगा

नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी थाना अंतर्गत वेस्ट कमल विहार में एक मकान में आग लग गई. इसमें 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. परिवार के मुताबिक, वह लंबे समय से टीबी की बीमारी से ग्रसित थे, जिसके चलते वह घर में ही रहते थे. बीती रात परिवार के अन्य सदस्य सोने के लिए ग्राउंड फ्लोर पर चले गए. जब सुबह उठकर देखा तो बुजुर्ग के कमरे में आग लगी थी.

बुराड़ी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. बताया जा रहा बुजुर्ग सर्दी होने के चलते घर से बाहर नहीं निकलते थे. घर में ही वह अक्सर हीटर के सहारे सर्दियों को काट रहे थे. बीती रात करीब 12 बजे परिवार ने उनके कमरे से नीचे के फ्लोर पर अपने रूम में सोने के लिए चले आए. जब घर के लोग सुबह वॉशरूम के लिए टॉप फ्लोर पर गए तो देखा बुजुर्ग के कमरे से धुंआ निकल रहा है.

परिजनों ने दरवाजा खोला तो देखा की कमरे में आग लग चुकी है. उस आग की चपेट में आने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो चुकी है. हादसे के बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर पानी डालकर उसको ठंडा किया. फॉरेंसिक टीम जांच के लिए बुलाई गई. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मोर्चरी भिजवा दिया है.

बता दें, सर्दी के दिनों में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते हैं. कुछ लोग अंगीठी जलाते हैं तो कुछ लोग हीटर जलाकर अपने रूम को गर्म करते हैं. लेकिन कई बार यह सुविधाजनक उपकरण लोगों के लिए मौत का सबक बन जाते हैं. ऐसे जरूरत है कि घर में आग या हीटर जलाने के दौरान पूरी सावधानी बरतें.

Last Updated : Jan 11, 2024, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.