ETV Bharat / state

5 Arrested in Theft Case: बर्तन फैक्ट्री में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपियों समेत एक रिसीवर गिरफ्तार - बर्तन फैक्ट्री में चोरी

दिल्ली में पुलिस ने चोरी के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बर्तन फैक्ट्री में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उनके साथ चोरी का सामान खरीदने वाले एक रिसीवर को भी हिरासत में लिया गया है.

receiver and 4 accused arrested in theft case
receiver and 4 accused arrested in theft case
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 11:00 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार थाना पुलिस ने 4 आरोपियों और एक रिसीवर को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. दरअसल यहां वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बर्तन फैक्ट्री में चोरी की घटना हुई थी. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई की. आरोपियों की पहचान दिनेश, सोनू, जोगेंद्र, हिमांशु और रिसीवर भरत शर्मा के रूप में हुई है. इनके पास से करीब 600 स्टील के बर्तन और अन्य सामान सहित एक कार और एक स्कूटी बरामद की गई है.

दरअसल रोहिणी इलाके के रहने वाले अशोक झा ने पुलिस को बताया था कि वे वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बर्तन बनाने की एक फैक्ट्री चलाते हैं. गुरुवार को उनकी फैक्ट्री से करीब 600 किलो स्टील के बर्तन, एलईडी और कुछ अन्य सामान चोरी हुआ था. इसपर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर एसएचओ अजय नेगी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों के साथ फैक्ट्री कर्मचारियों से भी पूछताछ की. साथ ही टीम ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले.

इसके बाद पुलिस को कई जगहों से जानकारी मिली, जिस पर पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की और वहां से जोगेंद्र, दिनेश, सोनू, हिमांशु व भरत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 450 किलो स्टील के बर्तन और डेढ़ सौ किलो के अन्य सामान बरामद किए. पुलिस ने इनके पास से चोरी का अन्य सामान भी बरामद कर वारदात में इस्तेमाल की गई कार और स्कूटी भी जब्त कर ली.

यह भी पढ़ें-Snatching Case in Noida: पच-पच गिरोह के दो बदमाशों समेत खरीददार गिरफ्तार , गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वह अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए ऐसी वारदातों को अंजाम देते थे. भरत शर्मा ने आरोपियों से सामान खरीदा था और इस मामले के आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में लिप्त रह चुके हैं. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-Smuggler Arrested With illegal liquor: 105 कार्टून अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार थाना पुलिस ने 4 आरोपियों और एक रिसीवर को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. दरअसल यहां वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बर्तन फैक्ट्री में चोरी की घटना हुई थी. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई की. आरोपियों की पहचान दिनेश, सोनू, जोगेंद्र, हिमांशु और रिसीवर भरत शर्मा के रूप में हुई है. इनके पास से करीब 600 स्टील के बर्तन और अन्य सामान सहित एक कार और एक स्कूटी बरामद की गई है.

दरअसल रोहिणी इलाके के रहने वाले अशोक झा ने पुलिस को बताया था कि वे वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बर्तन बनाने की एक फैक्ट्री चलाते हैं. गुरुवार को उनकी फैक्ट्री से करीब 600 किलो स्टील के बर्तन, एलईडी और कुछ अन्य सामान चोरी हुआ था. इसपर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर एसएचओ अजय नेगी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों के साथ फैक्ट्री कर्मचारियों से भी पूछताछ की. साथ ही टीम ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले.

इसके बाद पुलिस को कई जगहों से जानकारी मिली, जिस पर पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की और वहां से जोगेंद्र, दिनेश, सोनू, हिमांशु व भरत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 450 किलो स्टील के बर्तन और डेढ़ सौ किलो के अन्य सामान बरामद किए. पुलिस ने इनके पास से चोरी का अन्य सामान भी बरामद कर वारदात में इस्तेमाल की गई कार और स्कूटी भी जब्त कर ली.

यह भी पढ़ें-Snatching Case in Noida: पच-पच गिरोह के दो बदमाशों समेत खरीददार गिरफ्तार , गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वह अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए ऐसी वारदातों को अंजाम देते थे. भरत शर्मा ने आरोपियों से सामान खरीदा था और इस मामले के आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में लिप्त रह चुके हैं. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-Smuggler Arrested With illegal liquor: 105 कार्टून अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.