नई दिल्लीः उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में स्थित घरों में चोरी करने में शामिल दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से चोरी किया हुआ लाखों रुपये का सामान भी बरामद किया है. दोनों महिलाओं की गिरफ्तारी दो अलग-अलग पुलिस स्टेशन द्वारा की गई है.
जहांगीरपुरी निवासी फातिमा ने सोमवार को घर में चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ घर से बाहर गई थी और जब लौटी तो ताला टूटा हुआ था. घर में रखे साढ़े पांच लाख रुपये के गहने एवं नगदी आदि गायब थे. जहांगीरपुरी एटीओ वरुण दलाल के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू की.
यह भी पढ़ेंः- चेन्नई कस्टम ने जब्त किया 11 लाख का सोना, यात्री को किया अरेस्ट
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक महिला आटो से उतरती हुई दिखाई दी. पुलिस ने आटो चालक की तलाश कर महिला के बारे में जानकारी ली. फिर मंगलवार को आरोपी 50 साल की नोमिना बीबी को जहांगीरपुरी इलाके सेगिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिला के कब्जे से गहने भी बरामद किए हैं.
पूछताछ में जुटी पुलिस
20 दिसंबर को सुभाष प्लेस इलाके में एक घर में चोरी हुई थी. जांच में मालूम हुआ कि पीड़ित की घरेलू सहायिका शाजिया खान घटना के बाद से फरार है और घर से तीन लाख रुपये गायब हैं. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद इलाके से सोमवार को महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस लगातार आरोपी महिलाओं से पूछताछ में जुटी हुई है.