नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद दोनों ही युवकों को क्वॉरेंटाइन सेंटर ले जाया गया. साथ ही अब आसपास के इलाकों में पता लगाया जा रहा है कि ये दोनों किन-किन लोगों के संपर्क में आए थे. उन्हें चिन्हित किया जाएगा. इस दौरान निगम पार्षद कल्पना झा ने लोगों से अपील करें कि वो ज्यादा से ज्यादा अपने घरों के अंदर रहें और सुरक्षित रहें.
लोगों से घरों में रहने की अपील
इलाके में कोरोना संक्रमित युवकों की जानकारी मिलते ही निगम पार्षद कल्पना झा भी चंदन विहार कॉलोनी पहुंची. उन्होंने लोगों से बातचीत कर घरों में रहने की अपील की. लोगों को कहा कि ज्यादा से ज्यादा घरों के अंदर रहें. जिससे वो सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने बताया कि 2 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत संबंधित विभाग से संपर्क करके एंबुलेंस को जानकारी दी. जिसके बाद दोनों युवकों को एंबुलेंस के जरिए यहां से ले जाया जा चुका है और उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्दी ठीक होकर वापस आएंगे .