नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में शुक्रवार रात स्पेशल सेल ने भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की. करीब दो घंटे की छापेमारी के बाद घर के अंदर से दो हैंड ग्रेनेड और कुछ अन्य हथियार बरामद हुआ, जिसे देखकर यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि जहांगीरपुरी इलाके में पकड़े गए दोनों संदिग्ध किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
गुरुवार को दोनों संदिग्ध इसकी पूरी प्लानिंग कर चुके थे, जिसका ब्लूप्रिंट भी तैयार हो चुका था, लेकिन उससे पहले स्पेशल सेल की टीम को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर गुरुवार को जहांगीरपुरी इलाके से दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया, जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान ही पुलिस को एक और जानकारी मिली कि भलस्वा डेयरी इलाके के एक घर से भी इन दोनों के तार जुड़े हुए हैं, जहां स्पेशल सेल और अन्य विभाग की पुलिस पहुंची और तकरीबन दो से तीन घंटे तक छापेमारी की.
फिलहाल पुलिस जहांगीरपुरी इलाके में पकड़े गए दोनों संदिग्ध आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है, जो कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए और उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए. शुक्रवार को भलस्वा इलाके में बरामद हुए ग्रेनेड से भी उनके तार सीधे तौर पर जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है.
बता दें कि गुरुवार को स्पेशल सेल ने जहांगीरपुरी में छापेमारी कर जगजीत सिंह और नौशाद को गिरफ्तार किया था, जिनमें से नौशाद आतंकवादी संगठन हरकत-उल-अंसार से जुड़ा है तो वहीं जगजीत सिंह कुख्यात बंबीहा गैंग से जुड़ा बताया गया है और इनके रिश्ते कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला से भी बताया जा रहा है, जो केटीएफ यानी खालिस्तान टाइगर फोर्स का खूंखार आतंकी है. डल्ला को गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित किया है.
ये भी पढ़ें: Big Conspiracy Failed in Delhi: आतंकियों की मदद करने वाले दो संदिग्ध जहांगीरपुरी से गिरफ्तार