नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के फीस माफी के लिए 1,700 आवेदन प्राप्त हुए हैं. विश्वविद्यालय आवेदनों की जांच करेगा और उन छात्रों की अंतिम सूची जारी करेगा जो वित्तीय सहायता योजना (एफएसएस) के लाभार्थी बनेंगे. इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी.
दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकारी ने बताया कि ''फीस माफी योजना के लिए अब तक हमें करीब 1,700 आवेदन मिले हैं. सरकार के "सबका साथ, सबका विकास" आदर्श वाक्य की भावना को ध्यान में रखते हुए, डीयू ने पिछले साल नवंबर में इस योजना की घोषणा की थी. इस छूट में परीक्षा शुल्क और छात्रावास शुल्क को छोड़कर छात्रों की पूरी फीस माफ कर दी जाएगी. आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के छात्रों को उनकी पारिवारिक आय के आधार पर 100 प्रतिशत तक फीस में छूट मिल सकती है. दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले रेगुलर स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
अधिकारी ने बताया कि 4 लाख रुपये (वार्षिक) से कम पारिवारिक आय वाले छात्र 100 प्रतिशत तक की छूट के पात्र होंगे, जबकि 4 लाख से 8 लाख रुपये की पारिवारिक आय वाले छात्र 50 प्रतिशत छूट के लिए आवेदन कर सकते हैं. छात्रों की पारिवारिक आय के आधार पर एक सूची तैयार की जाएगी कि कौन छात्र फीस माफी के लिए पात्र हैं. यह भी देखा जाएगा कि छात्र पूर्ण छूट के पात्र हैं या आधे. भ्रम की स्थिति में हम छात्रों को इंटरव्यू के लिए भी बुलाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: Film Faraaz: दिल्ली हाईकोर्ट ने हंसल मेहता की फिल्म ‘फराज’ की रिलीज पर रोक लगाने से किया इनकार
वहीं, ईआर (एसेंशियल रिपीट) वाले छात्र फी माफी के लिए अप्लाई नहीं कर सकते. डीयू ने इस योजना के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को आय प्रमाण पत्र, माता-पिता के आयकर रिटर्न की प्रतियां और शुल्क रसीदों की प्रतियों की मांग की थी.
इसे भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: सदन की तीसरी बैठक में भी हंगामे के आसार, BJP-AAP एक-दूसरे पर हमलावर