नई दिल्ली: उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर थाना इलाके में छेड़छाड़ और जबरन उठा ले जाने की धमकी से तंग आकर 13 साल की लड़की ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला वजीरपुर जेजे कॉलोनी का है. परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले का रहने वाला एक लड़का पिछले कई दिनों से उसके पीछे पड़ा था और शादी करने का दबाव बना रहा था. इससे परेशान होकर लड़की ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पिता का कहना है कि आरोपी उनकी बच्ची से शादी करने की ज़िद पर अड़ा था. इसे लेकर वह लड़की को आते-जाते रास्ते में रोककर परेशान करता था. सोमवार देर रात आरोपी अपने दोस्तों के साथ पीड़िता के घर पहुंचा और जमकर हंगामा किया. साथ ही लड़की को जबरन घर से उठाकर शादी करने की धमकी दी. घटना के बाद बच्ची इतनी डर गई कि मंगलवार दोपहर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.
इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वह प्रशासन से अपनी बेटी के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि आरोपी पहले भी कई लड़कियों के साथ ऐसा कर चुका है. तीन महीने पहले पुलिस को शिकायत भी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. सिर्फ आरोपी को थाने में बुलाकर बैठाया और कुछ घंटे बाद ही छोड़ दिया, जिससे उसका हौसला और बुलंद हो गया.
फिलहाल जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस मामले में पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है और न ही अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी हो पाई है. वहीं, भारत नगर थाना ईलाके में 13 वर्षीय छात्रा की खुदकुशी मामले में इलाके के डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा से बात करने की कोशिश की तो उनका कहना था सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.