नई दिल्ली/नोएडा: देश और प्रदेश का राजस्व बढ़ाने के लिए नोएडा के सेक्टर 33 स्थित RTO विभाग रविवार यानि 17 मार्च को भी खुलेगा. जो लोग कार्य दिवस में टैक्स जमा कराने नहीं आ सकते वो छुट्टी वाले दिन आकर टैक्स जमा करा सकते हैं.
इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए RTO प्रशासन एके पांडे ने बताया कि कार्य दिवस के दिन किन्ही कारणों से वाहनों का टैक्स जिन लोगों द्वारा नहीं जमा किया गया है वो रविवार को आकर अपना टैक्स जमा कर सकता है.
होगी राजस्व में वृद्धि
उन्होंने यह भी बताया कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि मार्च माह वित्तीय वर्ष का होने के चलते रविवार को भी अगर टैक्स जमा कराए गया तो विभाग और सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी.
सुबह 10 से 05 बजे तक खुलेगा कार्यालय
RTO विभाग द्वारा रविवार को भी कार्यालय खोले जाने से विभाग को कितने राजस्व की प्राप्ति होगी यह रविवार को ही पता चलेगा. कार्यालय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अन्य कार्य दिवस की तरह खुलेगा.