नोएडा ट्रैफिक विभाग नोएडा मेट्रो रेल के प्रारंभ होने से ग्रेटर नोएडा के आसपास हो रही यातायात अव्यवस्था हो रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए आज एसपी ट्रैफिक के निर्देश पर परी चौक मेट्रो स्टेशन व गोल चक्कर के आसपास 1 मिनट से अधिक देर तक खड़े वाहनों के चालान काटे गए.
एचटीएमएस के कैमरे की मदद से वीडियो से फोटो खींच चालान काटे गए. इस अभियान में ट्रैफिक विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए 21 आटो और 16 बसों के ट्रैफिक विभाग ने चालान काटे.
ट्रैफिक विभाग ने जहा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 21आटो और 16 बसों के चालान काटे. वहीं, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर निर्धारित लेन का उल्लंघन करने पर 32 बस और भारी वाहनों के चालान किए गए.
इस अभियान के संबंध में एसपी ट्रैफिक अनिल कुमार झा ने कहा कि जनसामान्य से यह अनुरोध है कि कृपया नियमों का पालन करें साथ ही किसी भी स्थिति में अपने आप को सुरक्षित रखें.