ETV Bharat / state

तेलंगाना सरकार के खिलाफ YS शर्मिला ने खोला मोर्चा, दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से हिरासत में लिया

वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला को दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर तेलंगाना सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के चलते हिरासत में ले लिया. वाईएस शर्मिला आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की छोटी बहन हैं. सोमवार को शर्मिला ने प्रोजेक्ट में अनियमितताओं को लेकर अधिकारियों पर निशाना साधा और कहा कि उनके इस विरोध के पीछे संसद और देश का ध्यान आकर्षित कराना है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 3:14 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के जंतर-मंतर पर तेलंगाना सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, वाईएस शर्मिला को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार सुबह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया है. इस दौरान वाईएस शर्मिला के समर्थक केसीआर डाउन-डाउन के नारे भी लगाते हुए नजर आए.

बता दें, वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की छोटी बहन हैं. वाईएस शर्मिला ने सोमवार को कहा था कि उन्होंने कलेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना में अनियमितताओं को उजागर करने के लिए जंतर-मंतर से संसद तक शांतिपूर्ण मार्च निकलने की योजना भी बनाई है. उन्होंने कहा कि भूपालपल्ली जिले में गोदावरी नदी पर सिंचाई के उद्देश्य से परियोजना को अमल में लाया गया है. सोमवार को शर्मिला ने प्रोजेक्ट में अनियमितताओं को लेकर अधिकारियों पर निशाना साधा और कहा कि उनके इस विरोध के पीछे संसद और देश का ध्यान आकर्षित कराना है.

ये भी पढ़ेंः Satish Kaushik Death Case : पुलिस के पास नहीं पहुंची 15 करोड़ के लिए सतीश कौशिक की हत्या का दावा करने वाली महिला

वाईएस शर्मिला ने कहा कि मैं जंतर-मंतर से संसद तक चलूंगी ताकि पूरे देश को घोटाले की और पिछले दो सालों से चल रही हमारी लड़ाई का एहसास हो सके और जनता को इस भ्रष्टाचार के बारे में पता चल सके. इस परियोजना की लागत 38,500 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1.20 लाख करोड़ रुपए कर दी गई थी, लेकिन सोमवार को बीआरएस मंत्री ने दावा किया कि केवल 1.5 लाख एकड़ भूमि की ही सिचाई की गई. इससे पता चलता है कि कालेश्वरम सरकार का सबसे बड़ा फ्लॉप शो है. वाईएस शर्मिला ने तेलंगाना में एक सिंचाई परियोजना में अनियमितता का आरोप लगया है.

ये भी पढे़ंः Natu Natu in Rajya Sabha : कुछ देर के लिए सही, नाटू-नाटू के बहाने राज्यसभा में थमा हंगामा

नई दिल्लीः दिल्ली के जंतर-मंतर पर तेलंगाना सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, वाईएस शर्मिला को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार सुबह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया है. इस दौरान वाईएस शर्मिला के समर्थक केसीआर डाउन-डाउन के नारे भी लगाते हुए नजर आए.

बता दें, वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की छोटी बहन हैं. वाईएस शर्मिला ने सोमवार को कहा था कि उन्होंने कलेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना में अनियमितताओं को उजागर करने के लिए जंतर-मंतर से संसद तक शांतिपूर्ण मार्च निकलने की योजना भी बनाई है. उन्होंने कहा कि भूपालपल्ली जिले में गोदावरी नदी पर सिंचाई के उद्देश्य से परियोजना को अमल में लाया गया है. सोमवार को शर्मिला ने प्रोजेक्ट में अनियमितताओं को लेकर अधिकारियों पर निशाना साधा और कहा कि उनके इस विरोध के पीछे संसद और देश का ध्यान आकर्षित कराना है.

ये भी पढ़ेंः Satish Kaushik Death Case : पुलिस के पास नहीं पहुंची 15 करोड़ के लिए सतीश कौशिक की हत्या का दावा करने वाली महिला

वाईएस शर्मिला ने कहा कि मैं जंतर-मंतर से संसद तक चलूंगी ताकि पूरे देश को घोटाले की और पिछले दो सालों से चल रही हमारी लड़ाई का एहसास हो सके और जनता को इस भ्रष्टाचार के बारे में पता चल सके. इस परियोजना की लागत 38,500 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1.20 लाख करोड़ रुपए कर दी गई थी, लेकिन सोमवार को बीआरएस मंत्री ने दावा किया कि केवल 1.5 लाख एकड़ भूमि की ही सिचाई की गई. इससे पता चलता है कि कालेश्वरम सरकार का सबसे बड़ा फ्लॉप शो है. वाईएस शर्मिला ने तेलंगाना में एक सिंचाई परियोजना में अनियमितता का आरोप लगया है.

ये भी पढे़ंः Natu Natu in Rajya Sabha : कुछ देर के लिए सही, नाटू-नाटू के बहाने राज्यसभा में थमा हंगामा

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.