नई दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस की तरफ से यह प्रदर्शन बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर था, लेकिन मणिपुर में हुए वायरल वीडियो के बाद कांग्रेस के अलग-अलग विंग ने मणिपुर हिंसा के विरोध में भी जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली पुलिस ने रायसीना मार्ग पर स्थित कांग्रेस दफ्तर के आसपास बैरिकेडिंग कर दी और धारा 144 लगा दी, ताकि कोई भी प्रदर्शनकारी जंतर मंतर की तरफ ना पहुंचे. प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ता जंतर-मंतर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश जैसे अलग-अलग राज्यों से कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें: Manipur Case: स्वाति मालीवाल ने PM और CM को लिखी चिट्ठी, कहा- वीडियो देखने के बाद पूरी रात सो नहीं पाई
पुलिस की तरफ से भी काफी कड़े इंतजाम किए गए थे. महिला पुलिस कर्मियों और अर्धसैनिक जवानों की तैनाती भी पर्याप्त मात्रा में की गई थी. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर जंतर मंतर की तरफ जाने की कोशिश की. इसी दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प भी देखने को मिली है.
कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने बताया कि आज मणिपुर में किस तरह के हालात है. केंद्र सरकार सोई हुई है और राज्य सरकार पूरी तरह से विफल हुई है. लोगों के पास नौकरी नहीं है और देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है.
इसे भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा को लेकर बीजेपी पर कांग्रेस हमलावर, केंद्र और राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार