नई दिल्ली: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास रिजवी की अगुवाई में गुरुवार को दिल्ली के रायसिना रोड के समीप प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया. वहीं, प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने टमाटर, आलू एवं धनिया पत्ता से बनी माला पहनकर मोदी सरकार का विरोध किया. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सूटकेस में धनिया, प्याज, आलू, टमाटर, लहसुन, अदरक इत्यादि रखकर ताला लगाया. इसके माध्यम से कहा गया कि आज सब्जियां कितनी महंगी हो गई है उसे सुरक्षा देनी पड़ रही है.
श्रीनिवास बीवी ने कहा कि बहुत ही महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार कहने वाले प्रधानमंत्री आज चुप्पी साध कर बैठ गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी अब महंगाई मैन बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हर सड़क पर सरकार के मंत्रियों को और सरकार को जगाने का काम किया जाएगा. देश भर में आज महंगाई और बेरोजगारी दुगनी रफ़्तार से बढ़ रही है. केंद्र सरकार ने लोगों को लोक लुभावने वादे किए लेकिन उन वादों को अभी पूरा नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: आजादपुर मंडी में सभी सब्जियों के दाम में तेजी, 20 दिनों में लगभग दोगुने का इजाफा
मोदी के खिलाफ नारेबाजी: कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र सरकार और मोदी के खिलाफ नारेबाजी की है. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल को भी देखा गया. बता दें कि 2 दिन पहले ही कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया था.
ये भी पढ़ें: Delhi Congress Protest: कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं का महंगाई को लेकर प्रदर्शन, PM मोदी के खिलाफ लगाए नारे