नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में स्टंटबाजी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर 19 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक कार की छत पर लेटकर स्टंट कर रहा है. वीडियो थाना सेक्टर 24 क्षेत्र का बताया जा रहा है. डीसीपी ट्रैफिक ने संबंधित वीडियो के बारे में बताया कि नंबर के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है. कार्रवाई के लिए यातायात कर्मियों और संबंधित थाने की पुलिस को निर्देशित किया गया है.
स्टंट करते युवक का वीडियो वायरल: सोशल मीडिया पर वीडियो में कार का नंबर भी दिख रहा है. जो मयूर बिहार दिल्ली आरटीओ का बताया जा रहा है. आसपास से वाहन गुजर रहे हैं. रात के समय की घटना को किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसने वीडियो वायरल किया उसने संबंधित वीडियो में यातायात और नोएडा पुलिस के अधिकारियों को टैग कर स्टंट करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
डीसीपी ट्रैफिक का पूरे मामले पर बयान: गौतम बुद्ध नगर के डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का कहना है कि जिले में स्टंटबाजी के मामलों को रोकने के लिए पुलिस लगातार एक्शन ले रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए भी निगरानी रखी जा रही है. जहां पर भी स्टंटबाजी के मामले सामने आते हैं, वहां पर तत्काल एक्शन लिया जाता है. डीसीपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि स्टंटबाजी से व्यक्ति अपनी ही नहीं, बल्कि दूसरों की भी जान को भी खतरे में डालता है, इसलिए लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: