नई दिल्ली: पिछले 23 दिनों से रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे देश के पहलवानों ने कहा कि अब देश के बाकी हिस्सों में प्रदर्शन करेंगे. इस बीच विनेश फोगाट ने कहा कि अब ऐसा महसूस होने लगा है कि हमें जंतर-मंतर पर ही सीमित कर दिया गया है. इसलिए अब हम दूसरी जगहों पर पर भी प्रदर्शन करेंगे. सोमवार को इसकी शुरुआत पहलवानों ने कनॉट प्लेस से की थी.
विनेश ने एक बार फिर दोहराया कि हमने 21 मई की समयसीमा तय की है. अगर तब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो इसके बाद हम आंदोलन को लेकर बड़ा फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके प्रदर्शन की छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. अब तक देश भर से जिस प्रकार हमें समर्थन मिला है हम उन सभी का धन्यवाद करते हैं. बिटिया को न्याय दिलाने के लिए देश भर से किसान संगठन, महिला संगठन, सामाजिक संगठन ने जिस प्रकार से हमारा समर्थन किया है हमें भी इतनी उम्मीद नहीं थी. लोगों के समर्थन से हमारा उत्साह बढ़ता है और हम यह लड़ाई अपने लिए नहीं बल्कि आने वाली बेटियों के भविष्य के लिए लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Wrestler Protest: पहलवानों ने जारी किया फोन नंबर, 9053903100 पर मिस कॉल देकर कर सकते हैं समर्थन
वहीं, पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि हमने बीजेपी की सभी केंद्रीय मंत्री महिला सांसदों को पत्र लिखा है और उनसे मांग की है कि जिस प्रकार से राजनीतिक दलों के नेता हमारा समर्थन कर रहे हैं, आपको महिला होने के नाते हमारा समर्थन करना चाहिए. हमने उनको पत्र भी लिखा है और हमें उम्मीद है कि वह हमारा समर्थन करेंगे. जब तक बृजभूषण शरण सिंह गिरफ्तार नहीं होते हैं तब तक यह हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. हालांकि, धरना प्रदर्शन को आज 24वां दिन है. बता दें, अब जंतर-मंतर से उठकर पहलवान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर पद यात्रा निकाल रहे हैं. पैदल मार्च निकालकर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं.