नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पहलवान बीते 23 दिनों से धरना दे रहे हैं. जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों ने अपने प्रदर्शन में बदलाव किया है. अब हर रोज शाम 6 बजे जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवान दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर पहुंचकर अपने समर्थन में पैदल मार्च निकालेंगे. कल जंतर-मंतर से पहलवानों नेकनॉट प्लेस, पालिका बाजार तक पैदल मार्च निकाला था.
इस दौरान भारी संख्या में लोगों को उन्हें समर्थन मिला, जिसके बाद आज मंगलवार को जंतर-मंतर से फिर एक बार पहलवानों ने पैदल मार्च निकाला है. यह पैदल मार्च जंतर-मंतर से शुरू किया गया और हनुमान मंदिर तक पैदल मार्च निकाला गया. पैदल मार्च में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पहलवानों के साथ नजर आए और उनके साथ भीम आर्मी के कई समर्थक भी इस पैदल मार्च में शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें: Wrestler Protest: विनेश फोगाट बोलीं- यह लड़ाई हमारी नहीं, देश की बेटियों के भविष्य की है
इस दौरान पहलवानों ने कनॉट प्लेस के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में बजरंगबली के दर्शन किए. पहलवानों के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग भी हनुमान मंदिर पहुंचे. साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में बजरंगबली के दर्शन किए. पैदल मार्च के दौरान पहलवानों के साथ-साथ सुरक्षा को लेकर पुलिस की तरफ से कड़ा पहरा दिखा. पहलवानों के चारों तरफ सेना के जवान और महिला पुलिसकर्मी भी नजर आई. समर्थन में लोगों ने बृज भूषण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बेटियों को न्याय दो जैसे नारे लगाए गए. इस दौरान पूजा करने के बाद विनेश फोगाट के हाथ में एक हनुमान जी का गदा भी नजर आया, जिसे मंदिर की तरफ से उन्हें भेंट किया गया था. पूजा के बाद प्रदर्शनकारी पहलवानों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया.
इसे भी पढ़ें: सड़क किनारे खड़ी कार में अचानक लगी आग, एक शख्स की जलकर मौत