नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे खिलाड़ियों ने 28 मई को नई संसद के सामने होने वाली महापंचायत के लिए जगह-जगह जाकर आम जनता का समर्थन जुटाना तेज कर दिया है. धरने पर बैठी ओलिंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक बुधवार को फतेहाबाद पहुंची. साक्षी मलिक 28 मई को नई संसद के सामने होने वाली महिला महापंचायत के आयोजन को लेकर समर्थन जुटा रही हैं.
पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि जिस आरोपी पर पहले से ही 40 संगीन मुकदमे दर्ज हो और जो खुलेआम कत्ल की बात भी कबूल कर रहा हो उसके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई न होना हैरान करने वाला है. पूरी सरकार और सरकारी तंत्र कानून की धज्जियां उड़ा रहा है. यदि कोई सामान्य व्यक्ति होता तो अब तक वो सलाखों के पीछे होता, लेकिन सत्ताधारी दल का बाहुबली सांसद होने के कारण ही उसको खुली छूट दी जा रही है. आरोपी खुलेआम मीडिया में इंटरव्यू दे रहा है और देश की बेटियों पर लांछन लगा रहा है. आरोपी सांसद द्वारा खिलाड़ियों के खिलाफ अनाप शनाप बयान दिए जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस न तो निष्पक्ष जांच कर रही है और न ही उसकी गिरफ्तारी कर रही है. उन्होंने कहा कि यह किसी एक बेटी की नहीं बल्कि भारत की हर बेटी की लड़ाई बन चुकी है.
इसे भो पढ़ें: New Parliament Building: पीएम मोदी 28 मई को करेंगे संसद भवन का उद्घाटन, लोगों ने कही ये बातें
खिलाड़ियों ने बताया कि कल यानी 25 मई को खटखड़ टोल जींद में महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें महिला पहलवान विनेश फोगाट एवं बजरंग पुनिया शामिल होंगे. आगामी 28 मई को नई संसद के सामने महापंचायत बुलाई गई है, जिसका समय प्रातः 11 बजे से तय किया गया है. खिलाड़ियों ने देशवासियों विशेषकर महिलाओं का आवाह्न किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस महापंचायत में शिरकत कर न्याय की मांग करें. वहीं, आज जंतर-मंतर पर कोई भी राजनीतिक दलों से जुड़ा हुआ बड़ा नेता या संगठन नहीं पहुंचा, जिसके बाद आज जंतर-मंतर पूरी तरह से खाली नजर आया है.
इसे भो पढ़ें: अमेरिकी नागरिक को 6 कारतूस के साथ CISF ने IGI एयरपोर्ट पर दबोचा, दिल्ली से जा रहा था हेलसिंकी