नई दिल्ली: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हेट स्पीच और आपत्तिजनक नारेबाजी को लेकर कोर्ट में आवेदन किया गया था. पटियाला हाउस कोर्ट में की गई इस शिकायत में शिकायतकर्ता बम बम महाराज नौहटिया ने कहा था कि पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने मोदी और बृजभूषण के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है. उनके खिलाफ हेट स्पीच और आपत्तिजनक नारेबाजी की गई है. इसलिए तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.
अदालत ने दिल्ली पुलिस को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था. शुक्रवार को पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंपते हुए कहा है कि शिकायतकर्ता की ओर से सौंपे गए वीडियो क्लिप में बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट हेट स्पीच या आपत्तिजनक नारेबाजी करते हुए नहीं पाए गए हैं. पुलिस ने कहा है कि वीडियो में कुछ अन्य लोग हेट स्पीच और आपत्तिजनक नारेबाजी करते हुए पाए गए हैं लेकिन उनमें ये तीन पहलवान शामिल नहीं है. इसलिए आवेदन को खारिज किया जाना चाहिए.
अदालत इस मामले पर अब 7 जुलाई को सुनवाई करेगी. इस मामले पर 25 मई को अदालत ने कोर्ट से एटीआर मांगा था जिसे आज पुलिस ने जमा किया. गौरतलब है कि खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बाद पहलवानों ने 15 जून तक अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है. मंत्री के इस आश्वासन पर कि 15 तारीख तक इस मामले में पुलिस अपनी चार्जशीट दाखिल कर देगी, पहलवानों ने आंदोलन स्थगित कर रखा है.