ETV Bharat / state

Wrestlers Protest: महापंचायत को लेकर पहलवान जुटा रहे समर्थन, जंतर-मंतर पर सन्नाटा - delhi ncr news

पहलवानों की 28 मई को नई संसद के सामने बुलाई गई महापंचायत की तैयारियां जोरों पर हैं. खिलाड़ी दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भी जन समर्थन तेजी से जुटा रहे हैं. खिलाड़ियों ने बताया कि मातृ शक्ति इसका नेतृत्व करेगी. उन्होंने देशवासियों से खासकर महिलाओं से अपील किया कि महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 25, 2023, 7:01 PM IST

महापंचायत को लेकर तैयारियां जोरों पर

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. हालांकि, पहलवानों के धरना प्रदर्शन पर अब पूरी तरह से सन्नाटा पसरा है. वजह है पहलवान लगातार अलग-अलग जगह पर जाकर 28 मई को होने वाली महापंचायत को लेकर समर्थन जुटा रहे. पहलवानों की गैर मौजूदगी को लेकर जंतर-मंतर पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा है.

जींद पहुंचे पूनिया और विनेश फोगाट: इस बीच गुरुवार को हरियाणा में जींद-नरवाना नेशनल हाईवे के खटकड़ टोल प्लाजा पर किसान पंचायत में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट समेत कई इंटरनेशनल पहलवान पहुंचे. उन्होंने 28 को होने वाली महापंचायत के मुद्दे पर चर्चा की. पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि यह लड़ाई हम जरूर जीतेंगे. बजरंग ने कहा कि 28 को संसद के सामने होने वाली महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मातृशक्ति और युवा पहुंचे. पूरी शांति व अनुशासन के दायरे में आएं.

सत्यपाल मलिक ने सरकार पर साधा निशाना: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार घमंड में चूर है. यही कारण है कि उसे सड़कों पर इंसाफ मांग रही देश की बेटियां दिखाई नहीं दे रही. अगर सरकार ने खिलाड़ियों की मांग नहीं मानी तो 4 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी का हाल कर्नाटका जैसा ही होगा.

इसे भी पढ़ें: SC/ST समाज पूछ रहा क्या हमें अशुभ माना जाता है...?, केजरीवाल का PM पर निशाना

बृजभूषण खिलाड़ियों के खिलाफ दे रहा अनाप-शनाप बयान: महिला पहलवान विनेश फोगाट ने देश की हर महिला से अपील किया कि वे 9053903100 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर इस लड़ाई में अपनी आवाज उठायें. उन्होंने कहा कि जब वह मेडल लेकर आए थे तो लगा था कि यहां बेटियों की बहुत इज्जत होती है, लेकिन अब यह हाल है कि वह सड़कों पर बैठी हैं और कोई सुध नहीं ले रहा है.

उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल का बाहुबली सांसद होने के कारण ही उसको खुली छूट दी जा रही है. आरोपी खुलेआम मीडिया में इंटरव्यू दे रहा है और देश की बेटियों पर लांछन लगा रहा है. ऐसा लगता है सरकार की शह और संरक्षण के चलते ही आरोपी बीजेपी सांसद खिलाड़ियों के खिलाफ अनाप शनाप बयान दे रहा है.

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: साक्षी, विनेश और बजरंग पूनिया पर FIR के लिए याचिका, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट

महापंचायत को लेकर तैयारियां जोरों पर

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. हालांकि, पहलवानों के धरना प्रदर्शन पर अब पूरी तरह से सन्नाटा पसरा है. वजह है पहलवान लगातार अलग-अलग जगह पर जाकर 28 मई को होने वाली महापंचायत को लेकर समर्थन जुटा रहे. पहलवानों की गैर मौजूदगी को लेकर जंतर-मंतर पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा है.

जींद पहुंचे पूनिया और विनेश फोगाट: इस बीच गुरुवार को हरियाणा में जींद-नरवाना नेशनल हाईवे के खटकड़ टोल प्लाजा पर किसान पंचायत में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट समेत कई इंटरनेशनल पहलवान पहुंचे. उन्होंने 28 को होने वाली महापंचायत के मुद्दे पर चर्चा की. पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि यह लड़ाई हम जरूर जीतेंगे. बजरंग ने कहा कि 28 को संसद के सामने होने वाली महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मातृशक्ति और युवा पहुंचे. पूरी शांति व अनुशासन के दायरे में आएं.

सत्यपाल मलिक ने सरकार पर साधा निशाना: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार घमंड में चूर है. यही कारण है कि उसे सड़कों पर इंसाफ मांग रही देश की बेटियां दिखाई नहीं दे रही. अगर सरकार ने खिलाड़ियों की मांग नहीं मानी तो 4 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी का हाल कर्नाटका जैसा ही होगा.

इसे भी पढ़ें: SC/ST समाज पूछ रहा क्या हमें अशुभ माना जाता है...?, केजरीवाल का PM पर निशाना

बृजभूषण खिलाड़ियों के खिलाफ दे रहा अनाप-शनाप बयान: महिला पहलवान विनेश फोगाट ने देश की हर महिला से अपील किया कि वे 9053903100 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर इस लड़ाई में अपनी आवाज उठायें. उन्होंने कहा कि जब वह मेडल लेकर आए थे तो लगा था कि यहां बेटियों की बहुत इज्जत होती है, लेकिन अब यह हाल है कि वह सड़कों पर बैठी हैं और कोई सुध नहीं ले रहा है.

उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल का बाहुबली सांसद होने के कारण ही उसको खुली छूट दी जा रही है. आरोपी खुलेआम मीडिया में इंटरव्यू दे रहा है और देश की बेटियों पर लांछन लगा रहा है. ऐसा लगता है सरकार की शह और संरक्षण के चलते ही आरोपी बीजेपी सांसद खिलाड़ियों के खिलाफ अनाप शनाप बयान दे रहा है.

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: साक्षी, विनेश और बजरंग पूनिया पर FIR के लिए याचिका, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.