नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर लगातार 22वें दिन रविवार को पहलवानों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कल यानी 13 मई के इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के अहम फैसले पर खुशी व्यक्त की और इसे जीत की ओर कदम बताया. इसके अलावा भाजपा की महिला सांसदों से समर्थन मांगा.
बता दें, शनिवार को ओलंपिक एसोसिएशन ने बृजभूषण शरण सिंह को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का कामकाज नहीं देखने के निर्देश दिए हैं. भारतीय ओलंपिक संघ ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सभी निवर्तमान पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से महासंघ के किसी भी प्रशासनिक समारोह में हिस्सा लेने और आर्थिक कामकाज पर रोक लगा दी है.
DM को ज्ञापन सौंपने की अपीलः भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन का धन्यवाद किया. साथ ही सभी देशवासियों से अपील की कि आज तक जिन्होंने हमें समर्थन दिया है हम उनका धन्यवाद करते हैं और इसी प्रकार हमें इनके आगे समर्थन की जरूरत है. अभी यह लड़ाई जारी रहेगी. विनेश फोगाट ने कहा है कि पूरे देशवासियों से हम अकील करते हैं कि 16 मई को हमारे समर्थन में माताएं बहनें और सभी लोग अपने अपने जिले में डीएम को ज्ञापन सौंपे और विरोध दर्ज कराएं.
वहीं, पहलवान साक्षी मालिक ने कहा है कि 22 दिन हो गए हमें धरने पर बैठे. बीजेपी का कोई भी नेता नहीं आया. हम बीजेपी की महिला नेताओं को पत्र लिखेंगे और पत्र को उनको बाई हैंड भी देंगे और ईमेल द्वारा भी. उनसे कहेंगे कि हमारा समर्थन करें. हमारे साथ आए. यह हर उस बहन की लड़ाई है, जो इन्साफ मांग रही है.