ETV Bharat / state

पहलवान बोले- सभी बीजेपी महिला सांसदों को देंगे पत्र, लोग समर्थन में 16 मई को सभी जिलों में DM को ज्ञापन सौंपें - पहलवान साक्षी मालिक

दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भारतीय पहलवानों ने लोगों से 16 मई को साथ आने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारे समर्थन में माताएं, बहनें और लोग अपने-अपने जिले में DM को ज्ञापन सौंपे.

जंतर मंतर पर लगातार 22वें दिन रविवार को पहलवानों ने धरना प्रदर्शन किया.
जंतर मंतर पर लगातार 22वें दिन रविवार को पहलवानों ने धरना प्रदर्शन किया.
author img

By

Published : May 14, 2023, 7:19 PM IST

जंतर मंतर पर लगातार 22वें दिन रविवार को पहलवानों ने धरना प्रदर्शन किया.

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर लगातार 22वें दिन रविवार को पहलवानों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कल यानी 13 मई के इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के अहम फैसले पर खुशी व्यक्त की और इसे जीत की ओर कदम बताया. इसके अलावा भाजपा की महिला सांसदों से समर्थन मांगा.

बता दें, शनिवार को ओलंपिक एसोसिएशन ने बृजभूषण शरण सिंह को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का कामकाज नहीं देखने के निर्देश दिए हैं. भारतीय ओलंपिक संघ ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सभी निवर्तमान पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से महासंघ के किसी भी प्रशासनिक समारोह में हिस्सा लेने और आर्थिक कामकाज पर रोक लगा दी है.

यह भी पढ़ेंः Karnataka Election 2023: वीरशैव लिंगायत समुदाय ने बीजेपी का छोड़ा साथ, कांग्रेस पर दिखाया विश्वास

DM को ज्ञापन सौंपने की अपीलः भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन का धन्यवाद किया. साथ ही सभी देशवासियों से अपील की कि आज तक जिन्होंने हमें समर्थन दिया है हम उनका धन्यवाद करते हैं और इसी प्रकार हमें इनके आगे समर्थन की जरूरत है. अभी यह लड़ाई जारी रहेगी. विनेश फोगाट ने कहा है कि पूरे देशवासियों से हम अकील करते हैं कि 16 मई को हमारे समर्थन में माताएं बहनें और सभी लोग अपने अपने जिले में डीएम को ज्ञापन सौंपे और विरोध दर्ज कराएं.

वहीं, पहलवान साक्षी मालिक ने कहा है कि 22 दिन हो गए हमें धरने पर बैठे. बीजेपी का कोई भी नेता नहीं आया. हम बीजेपी की महिला नेताओं को पत्र लिखेंगे और पत्र को उनको बाई हैंड भी देंगे और ईमेल द्वारा भी. उनसे कहेंगे कि हमारा समर्थन करें. हमारे साथ आए. यह हर उस बहन की लड़ाई है, जो इन्साफ मांग रही है.

यह भी पढ़ेंः अगर बजरंग दल गलत नीतियों पर चला, तो उसपर बैन भी लगाया जा सकता है- हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष

जंतर मंतर पर लगातार 22वें दिन रविवार को पहलवानों ने धरना प्रदर्शन किया.

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर लगातार 22वें दिन रविवार को पहलवानों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कल यानी 13 मई के इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के अहम फैसले पर खुशी व्यक्त की और इसे जीत की ओर कदम बताया. इसके अलावा भाजपा की महिला सांसदों से समर्थन मांगा.

बता दें, शनिवार को ओलंपिक एसोसिएशन ने बृजभूषण शरण सिंह को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का कामकाज नहीं देखने के निर्देश दिए हैं. भारतीय ओलंपिक संघ ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सभी निवर्तमान पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से महासंघ के किसी भी प्रशासनिक समारोह में हिस्सा लेने और आर्थिक कामकाज पर रोक लगा दी है.

यह भी पढ़ेंः Karnataka Election 2023: वीरशैव लिंगायत समुदाय ने बीजेपी का छोड़ा साथ, कांग्रेस पर दिखाया विश्वास

DM को ज्ञापन सौंपने की अपीलः भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन का धन्यवाद किया. साथ ही सभी देशवासियों से अपील की कि आज तक जिन्होंने हमें समर्थन दिया है हम उनका धन्यवाद करते हैं और इसी प्रकार हमें इनके आगे समर्थन की जरूरत है. अभी यह लड़ाई जारी रहेगी. विनेश फोगाट ने कहा है कि पूरे देशवासियों से हम अकील करते हैं कि 16 मई को हमारे समर्थन में माताएं बहनें और सभी लोग अपने अपने जिले में डीएम को ज्ञापन सौंपे और विरोध दर्ज कराएं.

वहीं, पहलवान साक्षी मालिक ने कहा है कि 22 दिन हो गए हमें धरने पर बैठे. बीजेपी का कोई भी नेता नहीं आया. हम बीजेपी की महिला नेताओं को पत्र लिखेंगे और पत्र को उनको बाई हैंड भी देंगे और ईमेल द्वारा भी. उनसे कहेंगे कि हमारा समर्थन करें. हमारे साथ आए. यह हर उस बहन की लड़ाई है, जो इन्साफ मांग रही है.

यह भी पढ़ेंः अगर बजरंग दल गलत नीतियों पर चला, तो उसपर बैन भी लगाया जा सकता है- हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.