ETV Bharat / state

चमत्कार! गंगाराम अस्पताल में निकाली गई दुनिया की तीसरी सबसे वजनी किडनी

इस ऑरपेशन को डॉक्टर सचिन कथूरिया, डॉक्टर अजय शर्मा और डॉक्टर जुहील नानवती ने सफल बनाया है. डॉक्टरों ने बताया कि हमने यह नहीं सोचा था कि मरीज के पेट में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी किडनी होगी.

world third biggest kidney operation successfully done in Gangaram hospital
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 6:42 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 7:02 PM IST

नई दिल्ली: सर गंगा राम अस्पताल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी किडनी निकाल सफल ऑपरेशन किया गया है. किडनी का वजन 7.4 किलोग्राम है. दिल्ली के रहने वाले 56 वर्षीय मरीज आटोसोमल डोमिनेट पोलिस्टिक किडनी की बीमारी से 2006 से पीड़ित थे. डॉक्टरों ने कड़ी मेहनत के बाद इसका सफल ऑपरेशन किया है.

world third biggest kidney operation successfully done in Gangaram hospital
गंगाराम अस्पताल ने निकाली गई दुनिया की तीसरी सबसे वजनी किडनी
2006 से थी किडनी की बीमारी
इस ऑरपेशन को डॉक्टर सचिन कथूरिया, डॉक्टर अजय शर्मा और डॉक्टर जुहील नानवती ने सफल बनाया है. डॉक्टरों ने बताया कि हमने यह नहीं सोचा था कि मरीज के पेट में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी किडनी होगी, उन्होंने बताया कि मरीज 2006 से पीड़ित था, लेकिन काफी समय से मरीज की हालत खराब होती जा रही थी, और कई बार रक्त भी निकल रहा था. इसलिए ऑपरेशन के अलावा कोई दूसरा तरीका नहीं था. इसलिए मरीज के सभी टेस्ट करने के बाद यह ऑपरेशन किया है. डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की हालत में पहले से काफी सुधार है, अगले दो दिन में छुट्टी भी दे दी जाएगी.


गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भेजने की है तैयारी
आपको बता दें इससे पहले यूएसए में 9 किलोग्राम, नीदरलैण्ड में 8.7 और दुबई में 4.25 किलोग्राम की किडनी निकली जा चुकी है. वहीं गौर करने वाली बात यह है कि आप इंसान की किडनी का वजन 120-150 ग्राम तक होता है. बताया जा रहा है कि इस किडनी के भार को देखते हुए इसे गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भेजने की तैयारी है.

नई दिल्ली: सर गंगा राम अस्पताल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी किडनी निकाल सफल ऑपरेशन किया गया है. किडनी का वजन 7.4 किलोग्राम है. दिल्ली के रहने वाले 56 वर्षीय मरीज आटोसोमल डोमिनेट पोलिस्टिक किडनी की बीमारी से 2006 से पीड़ित थे. डॉक्टरों ने कड़ी मेहनत के बाद इसका सफल ऑपरेशन किया है.

world third biggest kidney operation successfully done in Gangaram hospital
गंगाराम अस्पताल ने निकाली गई दुनिया की तीसरी सबसे वजनी किडनी
2006 से थी किडनी की बीमारी
इस ऑरपेशन को डॉक्टर सचिन कथूरिया, डॉक्टर अजय शर्मा और डॉक्टर जुहील नानवती ने सफल बनाया है. डॉक्टरों ने बताया कि हमने यह नहीं सोचा था कि मरीज के पेट में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी किडनी होगी, उन्होंने बताया कि मरीज 2006 से पीड़ित था, लेकिन काफी समय से मरीज की हालत खराब होती जा रही थी, और कई बार रक्त भी निकल रहा था. इसलिए ऑपरेशन के अलावा कोई दूसरा तरीका नहीं था. इसलिए मरीज के सभी टेस्ट करने के बाद यह ऑपरेशन किया है. डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की हालत में पहले से काफी सुधार है, अगले दो दिन में छुट्टी भी दे दी जाएगी.


गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भेजने की है तैयारी
आपको बता दें इससे पहले यूएसए में 9 किलोग्राम, नीदरलैण्ड में 8.7 और दुबई में 4.25 किलोग्राम की किडनी निकली जा चुकी है. वहीं गौर करने वाली बात यह है कि आप इंसान की किडनी का वजन 120-150 ग्राम तक होता है. बताया जा रहा है कि इस किडनी के भार को देखते हुए इसे गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भेजने की तैयारी है.

Intro:
गंगाराम अस्पताल ने निकाली दुनिया की तीसरी सबसे भारी वजन वाली किडनी, ऑपरेशन हुआ सफल

नई दिल्ली: सर गंगा राम अस्पताल दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी किडनी निकाल सफल ऑपरेशन किया है.किडनी का वजन 7.4 किलोग्राम है.दिल्ली के रहनव वाले 56 वर्षीय मरीज आटोसोमल डोमिनेट पोलिस्टिक किडनी की बीमारी से 2006 से पीड़ित थे.डॉक्टरों की कड़ी मेहनत के बाद इस ऑपरेशन सफल किया है.



Body:इस ओरपेशन को करने वाले डॉक्टर सचिन कथूरिया, डॉक्टर अजय शर्मा और डॉक्टर जुहील नानवती ने सफल बनाया है.डॉक्टरों ने बताया कि हमने यह नहीं सोचा था कि मरीज के पेट में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी किडनी होगी, उन्होंने बताया कि मरीज 2006 से पीड़ित था.लेकिन काफी समय से मरीज की हालत खराब होती जा रही थी, और कई बार रक्त भी निकल रहा था.इसलिए ऑपरेशन के अलावा कोई दूसरा तरीका नहीं था.इसलिए मरीज के सभी टेस्ट करने के बाद यह ऑपरेशन किया है.डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की हालत में पहले से काफी सुधार है, अगले दो दिन में छुट्टी भी दे दी जाएगी.
Conclusion:गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भेजने की है तैयारी
आपको बता दें इससे पहले यूएसए में नो किलोग्राम, नीदरलैण्ड में 8.7 और दुबई में 4.25 किलोग्राम की किडनी निकली जा चुकी है. वहीं गौर करने वाली बात यह है कि आप इंसान की किडनी का वजन 120-150 ग्राम तक होता है.बताया जा रहा है कि इस किडनी के भार को देखते हुए इसे गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भेजेने कई तैयारी है.
Last Updated : Nov 25, 2019, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.