नोएडा के सेक्टर 6 में निजी कंपनी में बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था. खुदाई के दौरान अचानक बेसमेंट में नीचे काम कर रहे मजदूरों के ऊपर मिट्टी का मलवा गिर पड़ा. मलबे में 2 मजदूर दब गए आनन-फानन में लोगों ने मजदूरों को बाहर निकाला.
'खुदाई के दौरान लापरवाही'
सेक्टर-30 के जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे मजदूर को मामूली चोट आने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया. गौरतलब है कि नोएडा में अकसर खुदाई के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को नहीं मिलते हैं. मामले को प्रशासन या नोएडा प्राधिकरण कभी भी गंभीरता से नहीं लेता है और आए दिन मजदूर हादसे का शिकार होते रहते हैं.