ETV Bharat / state

PM Modi Mann Ki Baat 100th Episode: सफाई कर्मचारी ने की PM मोदी की तारीफ, महिलाओं ने बताया कार्यक्रम को प्रेरणादायक

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 9:24 PM IST

दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर बड़े स्तर पर मन की बात कार्यक्रम को प्रसारित किया गया. इसको सफाई कर्मचारियों ने भी सुना. एनडीएमसी के कर्मचारियों ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की काफी तारीफ की.

सफाई कर्मचारी ने की PM मोदी की तारीफ
सफाई कर्मचारी ने की PM मोदी की तारीफ
सफाई कर्मचारी ने की PM मोदी की तारीफ

नई दिल्ली: देश भर में रविवार को पीएम मोदी के मन की बात के 100 वें एपिसोड को सुना गया. देशभर के स्कूलों, सरकारी कार्यालयों या दफ्तरों में सभी जगह इस एपिसोड को दिखाया गया है. मन की बात कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने बड़ी तैयारी की थी. बड़े पैमाने पर अलग-अलग जगहों पर एलसीडी लगाई गई, जहां पर मन की बात कार्यक्रम को सुना गया. राजधानी दिल्ली में भी बड़े स्तर पर इस कार्यक्रम को अलग-अलग जगहों पर प्रसारित किया गया.

मन की बात कार्यक्रम की तारीफ: सफाई कर्मचारी प्रवीण ने बताया कि वह एनडीएमसी में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करते हैं, लेकिन आज उन्होंने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुना. सफाई कर्मचारी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने जो कार्यक्रम शुरू किया है. उससे लोगों को काफी प्रेरणा मिलती है. लोगों के अंदर जज्बा आता है कि वह किस तरह से अपने देश के लिए काम कर सकते हैं.

सफाईकर्मी ने कहा कि स्वच्छता मुहिम को शुरू किया गया था. इस मुहिम को हमने देखा है. इस कार्यक्रम का लोगों पर काफी असर भी देखा गया. उन्होंने यह भी कहा है कि विदेश की कंपनी भारत में अपना कारोबार करती है. विदेशी लोगों को नौकरी देती है. अगर यही काम भारतीय कंपनी के द्वारा किया जाए, तो कितना अच्छा रहेगा. नई-नई स्टार्टअप जो आ रहे हैं, कई भारतीय कंपनी में अहम भूमिका निभा रही हैं. भारतीय लोगों को रोजगार भी दे रही हैं.

उन्होंने कहा कि युवा कुछ अलग हटकर करेगा तो वह भी लोगों को रोजगार दे सकता है. भारत का पैसा भी भारत में रहेगा. अब भारत में कई ऐसी कंपनियां हैं, जो भारतीय युवाओं ने अपने स्टार्टअप से शुरू की है और आज देश के युवाओं को नौकरियां दे रही है.

ये भी पढ़ें: Mega PTM in Delhi: त्रिलोकपुरी के निगम स्कूल स्कूल पहुंची आतिशी, कहा- एमसीडी के स्कूलों में भी शिक्षा क्रांति

महिलाओं को मिलती है प्रेरणा: दिल्ली के एनडीएमसी स्कूल में प्रसारित 'मन की बात' कार्यक्रम में काफी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए. कार्यक्रम में पहुंचे महिलाओं ने बताया कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की जो शुरुआत की है, एक सराहनीय कदम है. खास तौर पर महिलाओं को बड़ी प्रेरणा मिलती है, जिस तरीके से उन्होंने कई महिलाओं की कहानियों को बताया है. महिलाओं ने कहा कि हम भी अपना काम स्टार्ट करना चाहते हैं. हमें भी काफी अच्छा लगता है कि हमारा देश तरक्की कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat : कौन हैं लक्ष्मण राव इनामदार, जिनका जिक्र पीएम मोदी ने अपने राजनीतिक गुरु के रूप में किया

सफाई कर्मचारी ने की PM मोदी की तारीफ

नई दिल्ली: देश भर में रविवार को पीएम मोदी के मन की बात के 100 वें एपिसोड को सुना गया. देशभर के स्कूलों, सरकारी कार्यालयों या दफ्तरों में सभी जगह इस एपिसोड को दिखाया गया है. मन की बात कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने बड़ी तैयारी की थी. बड़े पैमाने पर अलग-अलग जगहों पर एलसीडी लगाई गई, जहां पर मन की बात कार्यक्रम को सुना गया. राजधानी दिल्ली में भी बड़े स्तर पर इस कार्यक्रम को अलग-अलग जगहों पर प्रसारित किया गया.

मन की बात कार्यक्रम की तारीफ: सफाई कर्मचारी प्रवीण ने बताया कि वह एनडीएमसी में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करते हैं, लेकिन आज उन्होंने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुना. सफाई कर्मचारी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने जो कार्यक्रम शुरू किया है. उससे लोगों को काफी प्रेरणा मिलती है. लोगों के अंदर जज्बा आता है कि वह किस तरह से अपने देश के लिए काम कर सकते हैं.

सफाईकर्मी ने कहा कि स्वच्छता मुहिम को शुरू किया गया था. इस मुहिम को हमने देखा है. इस कार्यक्रम का लोगों पर काफी असर भी देखा गया. उन्होंने यह भी कहा है कि विदेश की कंपनी भारत में अपना कारोबार करती है. विदेशी लोगों को नौकरी देती है. अगर यही काम भारतीय कंपनी के द्वारा किया जाए, तो कितना अच्छा रहेगा. नई-नई स्टार्टअप जो आ रहे हैं, कई भारतीय कंपनी में अहम भूमिका निभा रही हैं. भारतीय लोगों को रोजगार भी दे रही हैं.

उन्होंने कहा कि युवा कुछ अलग हटकर करेगा तो वह भी लोगों को रोजगार दे सकता है. भारत का पैसा भी भारत में रहेगा. अब भारत में कई ऐसी कंपनियां हैं, जो भारतीय युवाओं ने अपने स्टार्टअप से शुरू की है और आज देश के युवाओं को नौकरियां दे रही है.

ये भी पढ़ें: Mega PTM in Delhi: त्रिलोकपुरी के निगम स्कूल स्कूल पहुंची आतिशी, कहा- एमसीडी के स्कूलों में भी शिक्षा क्रांति

महिलाओं को मिलती है प्रेरणा: दिल्ली के एनडीएमसी स्कूल में प्रसारित 'मन की बात' कार्यक्रम में काफी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए. कार्यक्रम में पहुंचे महिलाओं ने बताया कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की जो शुरुआत की है, एक सराहनीय कदम है. खास तौर पर महिलाओं को बड़ी प्रेरणा मिलती है, जिस तरीके से उन्होंने कई महिलाओं की कहानियों को बताया है. महिलाओं ने कहा कि हम भी अपना काम स्टार्ट करना चाहते हैं. हमें भी काफी अच्छा लगता है कि हमारा देश तरक्की कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat : कौन हैं लक्ष्मण राव इनामदार, जिनका जिक्र पीएम मोदी ने अपने राजनीतिक गुरु के रूप में किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.