नई दिल्ली: पांच महिला संगठनों ने शाहीन बाग के आंदोलन पर आम आदमी पार्टी के उस बयान की निंदा की है. जिसमें शाहीन बाग के आंदोलन को बीजेपी की स्क्रिप्ट कहा गया. प्रगतिशील महिला संगठन की नेता और वकील पूनम कौशिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी का पितृसत्तात्मक और महिला विरोधी रवैया उजागर हो चुका है.
महिलाओं के आंदोलन को बदनाम किया जा रहा है
पूनम कौशिक ने कहा कि शाहीन बाग आंदोलन महिलाओं के द्वारा चलाया गया आंदोलन था. इस आंदोलन को पहले भी बदनाम करने की कोशिश की गई थी. पहले कहा गया कि ये आंदोलन पांच-पांच सौ रुपये देकर कराया गया. बीजेपी ने कई आरोप लगाए थे और अब इसे अलग-अलग तरीकों से बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग का आंदोलन जामिया हिंसा के खिलाफ महिलाओं द्वारा शांतिपूर्वक चलाया गया आंदोलन था. कुछ ताकतों को ये हजम नहीं हो रहा था कि भारत की महिलाएं खासकर मुस्लिम महिलाएं इस तरह खुलकर बोल सकती हैं.
आप का पितृसत्तात्मक रवैया उजागर
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सत्ता में थी और शाहीन बाग के आंदोलन को कोई समर्थन नहीं दिया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगा हुआ. लेकिन इस सरकार का कोई नुमाइंदा दंगों के शुरुआती दो दिन तक कोई रुख नहीं अपनाया और न ही मौके पर गया. पूनम कौशिक ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने रामजन्मभूमि के मसले पर जिस तरीके से बधाई दी थी वह उनकी प्रगतिशीलता पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है. ये आम आदमी पार्टी के सांप्रदायिक रवैये को उजागर करता है.