नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में आम लोगों के बीच महिलाओं के सम्मान और उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार 29, मार्च को महिला सशक्तीकरण अभियान चलाया गया. 50 महिला पुलिसकर्मियों द्वारा स्कूटी पर सवार होकर गौतम बुध नगर कमिश्नरी के तीनों जोन के विभिन्न थाना क्षेत्रों और महत्वपूर्ण स्थानों से होते हुए करीब 62 चिन्हित स्थानों से रैली निकाली गई. रैली के माध्यम से महिलाओं को जागरूक करने का भी काम किया गया. रैली ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर पुलिस लाइन से शुरू किया गया.
महिला सशक्तीकरण अभियान: महिला सशक्तीकरण रैली पुलिस लाइन सूरजपुर से जनपद भ्रमण के लिए रवाना हुईं, जो जनपद के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरी. जिसका जगह-जगह पर पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया. रैली के माध्यम से महिलाओ को जागरुक करने का काम किया गया. साथ ही किसी भी परिस्थिति में तत्काल 1090 पर कॉल करने के लिए आह्वान किया गया. इस मौके पर पुलिस, प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. महिला सशक्तीकरण रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन में विशेषकर महिलाओं को जागरूक करने की दृष्टि से व्यापक प्रचार प्रसार करना अभियान की महत्वपूर्ण भूमिका रखी गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 12 प्रतिशत के करीब, 214 नए मामले
नोएडा के इन रूटों से होकर गुजरेगी रैली: महिला सशक्तीकरण रैली के संबंध में नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि रैली पुलिस लाइन सूरजपुर से निकलकर जनपद के तीनों जोन के विभिन्न थाना क्षेत्र में भ्रमण करेगी. जिसमें सरीन फार्म हाउस, दुर्गा टॉकीज, एलजी गोल चक्कर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, तिलपता, जेपी स्टेडियम गौर सिटी, किसान चौक, नोएडा सेक्टर 70, थाना फ़ेस थर्ड के सामने से होते हुए, नोएडा सेक्टर 62, नोएडा सेक्टर 33, बोटैनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर 37, होते हुए नोएडा जोन के अन्य स्थानो का भ्रमण करते हुए नोएडा सेक्टर 182 कट से नोएडा सेक्टर 144 कट से होते हुए करीब 62 चिन्हित स्थानों को पार करते हुए पुलिस लाइन पर समापन होगा.
ये भी पढ़ें: Delhi University : छात्राओं के साथ हुई बदसलूकी के विरोध में आइसा और क्रांतिकारी संगठन का प्रदर्शन