ETV Bharat / state

Karwa Chauth 2020: दिल्ली में दिखा चांद, सुहागिनों ने तोड़ा व्रत..देखिए तस्वीरें - करवा चौथ 2020 न्यूज

देशभर में करवा चौथ सुहागिन महिलाओं ने धूमधाम से मनाया. कोरोना का असर तो दिखा, लेकिन महिलाओं ने पूरी विधि-विधान के साथ अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखा. देखिए फोटो के जरिए दिल्ली में कैसे मनाया गया करवा चौथ.

women celebrated Karth Chauth in Delhi
दिल्ली में ऐसे महिलाओं ने मनाया करवा चौथ
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 9:41 AM IST

नई दिल्ली: पूरे देशभर में अपने पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा. कोरोना का असर इस बार हर त्योहार पर नजर आया. वहीं करवा चौथ पर भी इसका रंग नजर आया. इस बार सादगी के साथ करवा चौथ मनाया गया. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भी महिलाओं ने चांद का दीदार करते हुए अपना निर्जला व्रत तोड़ा. इसको लेकर ईटीवी भारत ने साउथ दिल्ली के महरौली इलाके में महिलाओं से बात की.

दिल्ली में ऐसे महिलाओं ने मनाया करवा चौथ
Women preparing for platter in their hands
हाथों में थाल लिये महिलाओं ने की तैयारी

द्रमा को अर्घ्य देकर उन्होंने व्रत पूरा किया. दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की वजह से चांद अनुमानित समय से देर से दिखा. करवा चौथ पर चांद देखने के बाद ही वह अपना व्रत तोड़ती हैं. करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि में किया जाता है. महिलाएं पति के मंगल एवं दीघार्यु की कामना के लिए निर्जला रहकर इस व्रत को रखती हैं. चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत पूरा माना जाता है. करवा चौथ का व्रत अमृत सिद्धि योग एवं शिव योग में मनाया जा रहा है.

निगम पार्षद अनीता सिंघल ने दी करवा चौथ की बधाई
The fast broke the fast by making the moon visible
चांद का दीदार कर व्रती ने तोड़ा व्रत
The lady with the moon
चांद का दीदार करती महिला

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फोटो के जरिए देखिए कैसे महिलाओं ने करवा चौथ मनाया गया. देवली गांव से निगम पार्षद अनीता सिंघल ने अपने पति सतपाल सिंघल की दीर्घायु के लिए व्रत रखा. उन्होंने लोगों को करवा चौथ की बधाई दी.

Fasting lady worshiping Karva Chauth
करवा चौथ पूजा करती व्रती महिला

नई दिल्ली: पूरे देशभर में अपने पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा. कोरोना का असर इस बार हर त्योहार पर नजर आया. वहीं करवा चौथ पर भी इसका रंग नजर आया. इस बार सादगी के साथ करवा चौथ मनाया गया. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भी महिलाओं ने चांद का दीदार करते हुए अपना निर्जला व्रत तोड़ा. इसको लेकर ईटीवी भारत ने साउथ दिल्ली के महरौली इलाके में महिलाओं से बात की.

दिल्ली में ऐसे महिलाओं ने मनाया करवा चौथ
Women preparing for platter in their hands
हाथों में थाल लिये महिलाओं ने की तैयारी

द्रमा को अर्घ्य देकर उन्होंने व्रत पूरा किया. दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की वजह से चांद अनुमानित समय से देर से दिखा. करवा चौथ पर चांद देखने के बाद ही वह अपना व्रत तोड़ती हैं. करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि में किया जाता है. महिलाएं पति के मंगल एवं दीघार्यु की कामना के लिए निर्जला रहकर इस व्रत को रखती हैं. चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत पूरा माना जाता है. करवा चौथ का व्रत अमृत सिद्धि योग एवं शिव योग में मनाया जा रहा है.

निगम पार्षद अनीता सिंघल ने दी करवा चौथ की बधाई
The fast broke the fast by making the moon visible
चांद का दीदार कर व्रती ने तोड़ा व्रत
The lady with the moon
चांद का दीदार करती महिला

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फोटो के जरिए देखिए कैसे महिलाओं ने करवा चौथ मनाया गया. देवली गांव से निगम पार्षद अनीता सिंघल ने अपने पति सतपाल सिंघल की दीर्घायु के लिए व्रत रखा. उन्होंने लोगों को करवा चौथ की बधाई दी.

Fasting lady worshiping Karva Chauth
करवा चौथ पूजा करती व्रती महिला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.