नई दिल्ली: पूरे देशभर में अपने पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा. कोरोना का असर इस बार हर त्योहार पर नजर आया. वहीं करवा चौथ पर भी इसका रंग नजर आया. इस बार सादगी के साथ करवा चौथ मनाया गया. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भी महिलाओं ने चांद का दीदार करते हुए अपना निर्जला व्रत तोड़ा. इसको लेकर ईटीवी भारत ने साउथ दिल्ली के महरौली इलाके में महिलाओं से बात की.
द्रमा को अर्घ्य देकर उन्होंने व्रत पूरा किया. दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की वजह से चांद अनुमानित समय से देर से दिखा. करवा चौथ पर चांद देखने के बाद ही वह अपना व्रत तोड़ती हैं. करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि में किया जाता है. महिलाएं पति के मंगल एवं दीघार्यु की कामना के लिए निर्जला रहकर इस व्रत को रखती हैं. चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत पूरा माना जाता है. करवा चौथ का व्रत अमृत सिद्धि योग एवं शिव योग में मनाया जा रहा है.
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फोटो के जरिए देखिए कैसे महिलाओं ने करवा चौथ मनाया गया. देवली गांव से निगम पार्षद अनीता सिंघल ने अपने पति सतपाल सिंघल की दीर्घायु के लिए व्रत रखा. उन्होंने लोगों को करवा चौथ की बधाई दी.