नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर- 32 स्थित सिटी सेंटर में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक युवती दिल्ली के द्वारका जाने वाली मेट्रो रेल के आगे अचानक कूद गई. युवती के कूदने के साथ ही वहां तैनात सुरक्षाकर्मी आनन-फानन में युवती को घायल अवस्था में मेट्रो ट्रैक से उठाया और नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे सफदरगंज आस्पताल में रेफर कर दिया है. पुलिस अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुटी हुई है.
आत्महत्या के लिए मेट्रो ट्रेन के आगे कूदी युवती
नोएडा के थाना सेक्टर-39 पर सूचना प्राप्त हुई कि सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर दिल्ली जाने वाली मेट्रो के सामने एक लड़की कूद गई है. जिसको घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां से उसको सफदरगंज अस्पताल, दिल्ली रेफर कर दिया गया. घायल युवती के परिजन मौके पर मौजूद है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन करने पर आत्महत्या करने का प्रयास किया जाना प्रतीत हो रहा है. पुलिस द्वारा प्रकरण के सम्बन्ध में जांच और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस का बयान
नोएडा के थाना सेक्टर 39 प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि घायल युवती बरौला की रहने वाली है, दिल्ली की ओर जाने वाली मेट्रो रेल के आगे युवती कूद गई थी. जिससे उसके दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई है, स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया है. महिला ने ऐसा क्यों किया इसकी जानकारी नहीं है. जांच की जा रही.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में बदमाशों ने दुकान पर चलाई कई राउंड गोलियां