ETV Bharat / state

Winter Action Plan: हमनें प्रदूषण स्तर को कम करने में सफलता पाई: गोपाल राय - पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने बुधवार को विंटर एक्शन प्लान को लेकर तमाम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि Winter Action Plan से प्रदूषण के स्तर को कम करने में सफलता हासिल हुई है.

गोपाल राय
गोपाल राय
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 6:02 PM IST

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

नई दिल्ली: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा राजधानी में प्रदूषण के स्तर में कमी लाने के लिए केजरीवाल सरकार हर तरह से प्रयासरत है. सर्दियों के मौसम में मुख्यमंत्री द्वारा जारी विंटर एक्शन प्लान के 15 प्वाइंट और दिल्लीवासियोंं के भरपूर सहयोग के चलते गत वर्षों की तुलना में बड़े पैमाने पर प्रदूषण के स्तर को कम करने में सफलता हासिल हुई है. उन्होंने बताया कि आज तमाम विभाग के अधिकारियों के साथ विंटर एक्शन प्लान की समीक्षा की गई है.

बता दें कि सर्दियों के दिनों में प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी हर साल देखने को मिलती हैं. प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए 30 सितंबर 2022 को विंटर एक्शन प्लान के 15 प्वाइंट को घोषित किया था. इसमें पराली जलाने की समस्या, वाहनों से होने वाला प्रदूषण, डस्ट पॉल्यूशन, ओपन बर्निंग पॉल्यूशन को कम करने के लिए प्लान तैयार हुआ, फिर इसके तहत काम शूरू हुआ. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं कि यहां के सभी विभागों और दिल्लीवासियों के सहयोग से जो 2022 में प्रयोग किया, उसके काफी अच्छे रिस्पोंस देखने को मिला है.

जानिए और क्या बोले मंत्री गोपाल राय: आम आदमी पार्टी के मंत्री ने कहा कि सितम्बर में विंटर एक्शन प्लान घोषित किया गया. करीब 4 महीने चले इस प्लान के तहत सभी विभाग के अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट जारी की गई है. इस साल पराली को लेकर 4 हजार 329 एकड़ में बायो डिकॉम्सर का छिड़काव किया गया है, इसमें 15 लोगों की टीम का गठन किया गया था. अलग-अलग जगहों पर 28 दिन कार्यक्रम आयोजित की गई. डस्ट पॉल्यूशन को कम करने के लिए पानी का छिड़काव सहित अन्य महत्वपूर्ण स्टेप लिए गए. 139 मोबाइल स्मोक गन सड़कों पर उतारे गए थे.

ग्रीन एप पर मिली 60 हजार शिकायतें: पर्यावरण मंत्री ने बताया कि प्रदूषण को कम करने और इसकी मॉनिटरिंग के लिए ग्रीन एप विकसित किया गया. इस एप पर अब तक करीब 60 हजार अलग-अलग शिकायतें आई, जिनमें 90 फीसदी शिकायतों का निपटारा कर दिया गया. उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि डस्ट पॉल्यूशन के संबंध में वह ग्रीन एप पर शिकायत कर सकते हैं.

ये भी पढ़े: Delhi Excise Policy: 28 फरवरी को पूरी हो रही पुरानी आबकारी नीति की मियाद, अब आगे क्या?

हिट एक्शन प्लान जल्द: आप नेता ने कहा कि आज विंटर एक्शन प्लान के तहत समीक्षा बैठक की गई. उन्होंने बताया कि सरकार हीट एक्शन प्लान पर जल्द काम करेगी.

ये भी पढ़े: गाजियाबाद कोर्ट परिसर में तेंदुआ का हमला, मची अफरा-तफरी, दो लोगों को किया घायल

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

नई दिल्ली: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा राजधानी में प्रदूषण के स्तर में कमी लाने के लिए केजरीवाल सरकार हर तरह से प्रयासरत है. सर्दियों के मौसम में मुख्यमंत्री द्वारा जारी विंटर एक्शन प्लान के 15 प्वाइंट और दिल्लीवासियोंं के भरपूर सहयोग के चलते गत वर्षों की तुलना में बड़े पैमाने पर प्रदूषण के स्तर को कम करने में सफलता हासिल हुई है. उन्होंने बताया कि आज तमाम विभाग के अधिकारियों के साथ विंटर एक्शन प्लान की समीक्षा की गई है.

बता दें कि सर्दियों के दिनों में प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी हर साल देखने को मिलती हैं. प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए 30 सितंबर 2022 को विंटर एक्शन प्लान के 15 प्वाइंट को घोषित किया था. इसमें पराली जलाने की समस्या, वाहनों से होने वाला प्रदूषण, डस्ट पॉल्यूशन, ओपन बर्निंग पॉल्यूशन को कम करने के लिए प्लान तैयार हुआ, फिर इसके तहत काम शूरू हुआ. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं कि यहां के सभी विभागों और दिल्लीवासियों के सहयोग से जो 2022 में प्रयोग किया, उसके काफी अच्छे रिस्पोंस देखने को मिला है.

जानिए और क्या बोले मंत्री गोपाल राय: आम आदमी पार्टी के मंत्री ने कहा कि सितम्बर में विंटर एक्शन प्लान घोषित किया गया. करीब 4 महीने चले इस प्लान के तहत सभी विभाग के अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट जारी की गई है. इस साल पराली को लेकर 4 हजार 329 एकड़ में बायो डिकॉम्सर का छिड़काव किया गया है, इसमें 15 लोगों की टीम का गठन किया गया था. अलग-अलग जगहों पर 28 दिन कार्यक्रम आयोजित की गई. डस्ट पॉल्यूशन को कम करने के लिए पानी का छिड़काव सहित अन्य महत्वपूर्ण स्टेप लिए गए. 139 मोबाइल स्मोक गन सड़कों पर उतारे गए थे.

ग्रीन एप पर मिली 60 हजार शिकायतें: पर्यावरण मंत्री ने बताया कि प्रदूषण को कम करने और इसकी मॉनिटरिंग के लिए ग्रीन एप विकसित किया गया. इस एप पर अब तक करीब 60 हजार अलग-अलग शिकायतें आई, जिनमें 90 फीसदी शिकायतों का निपटारा कर दिया गया. उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि डस्ट पॉल्यूशन के संबंध में वह ग्रीन एप पर शिकायत कर सकते हैं.

ये भी पढ़े: Delhi Excise Policy: 28 फरवरी को पूरी हो रही पुरानी आबकारी नीति की मियाद, अब आगे क्या?

हिट एक्शन प्लान जल्द: आप नेता ने कहा कि आज विंटर एक्शन प्लान के तहत समीक्षा बैठक की गई. उन्होंने बताया कि सरकार हीट एक्शन प्लान पर जल्द काम करेगी.

ये भी पढ़े: गाजियाबाद कोर्ट परिसर में तेंदुआ का हमला, मची अफरा-तफरी, दो लोगों को किया घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.