नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई राज्यों में इस बार भीषण गर्मी के साथ लू की मार लोगों ने झेली है. राजधानी दिल्ली में भी आलम यह था कि पारा 40 डिग्री को पार कर गया था. हालांकि, गुरुवार देर शाम से राजधानी और आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ झमाझम बारिश का सिलसिला देखने को मिला. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 31 मई तक दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत रहेगी.
आईएमडी के मुताबिक, अगले चार से पांच दिनों तक राजधानी में इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है. 30 मई तक हीटवेव की भविष्यवाणी नहीं की गई है. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है. वहीं, मौसम विभाग वैज्ञानिक डॉ डीएस पाई ने बताया कि आने वाले चार-पांच दिनों तक मौसम के तापमान में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी.
भारत मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम भारत में अगले पांच दिनों तक रुक-रुककर बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार मई के आखिरी और जून की पहली तारिख तक लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली का मौसम हुआ सुहाना, जानें आईएमडी का नया अपडेट
मई का अंतिम सप्ताह सुहावना: वैज्ञानिक डीएस पाई ने बताया की पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मई का अंतिम सप्ताह पूरे उत्तर भारत में सुहावना बना रहेगा. हर दिन बारिश की पूरी संभावना है. तापमान भी 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इससे पहले सोमवार और मंगलवार को दिल्ली के कई हिस्सों में लू चली थी. हालांकि अब अगले पांच दिनों तक लू चलने की कोई संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें: 4 जून से केरल में हो सकती है मानसून की शुरुआत, आईएमडी ने की भविष्यवाणी