नई दिल्ली: राजधानी में फरवरी महीने में तापमान के रिकॉर्ड तोड़ने के बाद, मार्च के पहले दिन मौसम ने करवट ली थी. इस दौरान हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं को देखकर ऐसा लगने लगा कि जैसे अभी गर्मी कुछ दिन के लिए टल गई है. हालांकि मार्च के पहले दिन ही न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक, इस बार मार्च के महीने में दिल्ली-एनसीआर में अधिक गर्मी पड़ने के आसार हैं. लेकिन मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी को देखकर राहत के आसार कम होते दिखाई दे रहे हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस, पालम में 17.3 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 12 डिग्री सेल्सियस, रिज में 12.8 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 29.5 से 32.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
यह ही पढ़ें-Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ मौसम ने ली करवट, बारिश के आसार
इससे पहले फरवरी महीने में, दिल्ली का तापमान 72 सालों में रिकॉर्ड स्तर पर तीसरी बार गर्म रहा था. मिली जानकारी के अनुसार, फरवरी 2023 का औसत अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले दिनों दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अधिक गर्मी देखने को मिल सकती है. हालांकि यह बदलाव लोगों पर कैसा असर डालेगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
यह भी पढ़ें-Rainfall in Noida: नोएडा में हुई हल्की बारिश, तापमान में आई गिरावट