नई दिल्ली: मंगलवार को न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) का रिकॉर्ड बनने के बाद आज राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) का मौसम सुहाना रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग (meteorological Department) का अनुमान है कि आज दिल्ली के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है जिसके चलते गर्मी से आंशिक तौर पर राहत मिलेगी. हल्की हल्की बारिश के बाद उमस भी लोगों को परेशान कर सकती है.
ये भी पढ़ें- NSUI ने बाबा रामदेव के खिलाफ पुलिस में दी शिकायत
आज दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग (meteorological Department) के पूर्वानुमानों की मानें तो आज यानी बुधवार को राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बुधवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 19 तो वहीं अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 36 डिग्री के आसपास बना रह सकता है.
ये भी पढ़ें- delhi vaccine shortage: सेकेंड डोज के लिए एलिजिबल हुए 18+ के लोग, नहीं है वैक्सीन
मंगलवार का न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री
इससे पहले मंगलवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 10 डिग्री कम तो है ही साथ ही जून महीने में 15 सालों का सबसे कम है. अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) यहां 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 7 डिग्री कम है. मंगलवार को सुबह 9:30 बजे से लेकर 5:30 बजे तक दिल्ली के किस इलाके में बारिश दर्ज नहीं की गई हालांकि उससे पहले कई इलाकों में बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई थी.