नई दिल्ली: राजधानी में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. न्यूनतम तापमान के बाद अब अधिकतम तापमान अभी गिरना शुरू हो गया है. जिसके बाद यह कहा जा सकता है कि सर्दियों की एंट्री हो गई है. जिससे एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण उनके लिए परेशानी का कारण बन रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदूषण का स्तर कल यानी बुधवार से और बढ़ेगा.
शुरु हुआ ठंडक का अहसास
मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस हफ्ते के अंत तक मौसम में और अधिक बदलाव देखने को मिलेंगे. मौजूदा समय में गुलाबी ठंडक का अहसास होना शुरू हो गया है. तापमान सामान्य से बेशक ऊपर है, लेकिन ये इस हफ्ते के अंत तक नीचे गिरेगा. अधिकारियों की मानें तो 21 अक्टूबर से राजधानी दिल्ली की हवाओं की दिशा में एक बार फिर बदलाव होगा. मौजूदा समय में एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में है, जो कि आने वाले दिनों में बेहद खराब तक पहुंच सकता है. 21 और 22 अक्टूबर इसके लिए क्रूशियल माने जा रहे हैं.
कोहरे की संभावना
इससे पहले सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान इस सीजन में सबसे न्यूनतम स्तर पर दर्ज हुआ. यह तापमान महज़ 33.9 डिग्री सेल्सियस था, जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. वहीं न्यूनतम तापमान भी सीजन का सबसे कम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. यह सामान्य से दो डिग्री कम है. वहीं मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह हल्के कोहरे की छटा भी देखने को मिली. अधिकारियों का कहना है कि 20 से 23 अक्टूबर तक सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. इसे साथ ही यहां का न्यूनतम तापमान 15 तो वही अधिकतम 33 और 34 के आसपास रहने की संभावनाएं जताई गई है.