नई दिल्ली: लगातार सर्दी की मार झेल रहे राजधानी दिल्ली के लोगों को इससे राहत मिली हुई है. हालांकि ये राहत बहुत लंबे समय तक नहीं रहेगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि कल से राजधानी दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है, जिसके चलते भी कई इलाकों का तापमान 3 डिग्री तक सिमट सकता है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमानों की मानें तो आज यानि सोमवार को सर्दी से राहत जारी रहेगी. बताया गया कि आज राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तो वही अधिकतम 20 डिग्री तक रह सकता है. सुबह-सुबह इलाकों में मौसम साफ रहा. वही सुबह 7:30 बजे से ही हल्की धूप दिखना शुरू हो गई.
हवा में देखी गई नमी
अधिकारियों की मानें तो पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी का असर अगले तीन-चार दिन राजधानी दिल्ली में देखने को मिलेगा. इस दौरान ठंडी हवाएं चल सकती हैं. इसके चलते नए साल पर भी सर्दी बरकरार रहेगी. इससे पहले रविवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम है. वहीं अधिकतम तापमान जहां 22.6 डिग्री रहा. कई इलाकों में बारिश देखने को नहीं मिली. इस दौरान हवा में नमी का स्तर 50 फ़ीसदी से 97 फ़ीसदी तक रहा.