नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में अक्टूबर महीने की शुरूआत से ही ठंड कर एहसास होने लगा है. एक सप्ताह बीत जाने के बाद दिल्ली में ठंड अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. दिल्ली एनसीआर में सुबह और रात के समय गुलाबी ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलावर को असमान में बादल छाए रहेंगे. 10 अक्टूबर को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. उसके बाद दिल्ली में ठंड और बढ़ जाएगी. दिल्ली में दोपहर के वक्त अभी भी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. दिल्ली में बदलते मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. इस मौसम में बच्चों की सेहत का ख्याल रखना जरूरी हो गया है.
दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा. सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया गया है. इतना ही नहीं अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहने का अनुमान है.
सीपीसीबी केंद्रीय प्रदुषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली एनसीआर की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. सोमवार सुबह 6:10 बजे तक AQI लेवल ग्रेटर नोएडा 214 जो खराब श्रेणी में आता है. गाजियाबाद 148, हिसार 83, हापुड़ 109, गुरुग्राम 89 फरीदाबाद 170 रहा है. दिल्ली का AQI 173 है.
दिल्ली के अन्य इलाके जिनमें अलीपुर 186, NSIT द्वारका 172, DTU दिल्ली 160, आईटीओ 162, आरके पुरम 172, पंजाबी बाग 161, लोधी रोड 129, पूषा 114, आईजीआई एयरपोर्ट 162, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 141, नेहरू नगर 137, द्वारका सेक्टर- 8 186, पटपड़गंज 160, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 115, अशोक विहार 181, सोनिया विहार 165, जहांगीरपुरी 181, रोहिणी 191, विवेक विहार 197, नजफगढ़ 124, नरेला 187, ओखला फेस - 2 164, श्री अरविंदो मार्ग 130, पूसा DPCC 161, इहबास दिलशाद गार्डन 187, न्यू मोती बाग 173 रहा है। खराब श्रेणी में AQI लेवल शादीपुर 263, वजीरपुर 229, बवाना 202, मुंडका 219, आनंद विहार 241 रहा है.
ये भी पढ़ें : Delhi Weather: दिल्ली में जल्द दस्तक देगी ठंड, बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर, जानें आज के मौसम का हाल
ये भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में सुबह-शाम गुलाबी ठंड, बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम