नई दिल्ली: देश के अधिकतर राज्यों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. जहां पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो रही है. दिल्ली एनसीआर में भी गुलाबी ठंड पड़ रही है. सुबह शाम लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. दिल्ली एनसीआर में दिन के समय तेज धूप खिल रही है. इस गुलाबी ठंड के बीच दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है. यहां के अधिकांश इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में पहुंच रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा है. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. नमी का स्तर 61 प्रतिशत प्रतिशत का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बूंदाबांदी के आसार भी जताए गए है.
सीपीसीबी केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मंगलवार सुबह 6:10 बजे तक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 172 रहा है. दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद में 224, गुरुग्राम 106, गाजियाबाद 167, ग्रेटर नोएडा 249, हिसार 90, हापुड़ 122 है. दिल्ली के एनएसआईटी द्वारका में 189, आईटीओ दिल्ली 144, श्री फोर्ट रोड 155, लोधी रोड 120, नॉर्थ कैंपस डीयू 196, पूषा 116, आईजीआई एयरपोर्ट 155, इलाहाबाद दिलशाद गार्डन 175, बुराड़ी क्रॉसिंग 168, न्यू मोती बाग 184, शादीपुर दिल्ली 266, DTU दिल्ली 201 है। पिछले 2 दिन से दिल्ली की हवा में थोड़ा बहुत सुधार जरूर नजर आ रहा है। हालांकि दिल्ली की कई इलाकों में अभी भी हवा खराब श्रेणी में बनी हुई हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली एनसीआर में बढ़ने लगी ठंड, वायु गुणवत्ता हुई खराब, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम