नई दिल्ली: चक्रवात ताउते को लेकर देश के कई तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं इसका असर कई अन्य राज्यों में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां आज बारिश हो सकती है. साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी. मौसम विभाग ने गरज के साथ बारिश की संभावना बताई है.
IMD के मुताबिक, पूरी दिल्ली और एनसीआर के बहादुरगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पानीपत, करनाल, कैथल, कुरूक्षेत्र और नोएडा के आस-पास के इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. कुछ इलाकों में हल्की तो कई इलाकों में तेज बारिश होगी.
ये भी पढ़ें: राजधानी में आज छाए रहेंगे बादल, 21 मई तक रोज बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि तेज हवाओं के साथ मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. बता दें कि इससे पहले मौसम विभाग ने 21 मई तक दिल्ली में रोजाना बारिश की संभावना जताई थी. यानी दिल्ली के लोगों को फिलहाल गर्मी से पूरी तरह राहत मिलने की उम्मीद है. पिछले दो दिनों में हुई बारिश ने मई महीने में हुई बारिश का रिकार्ड तोड़ दिया है.