नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में पिछले तीन दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है. खास बात यह है कि दिनभर तेज धूप निकलने के बाद शाम को बारिश हो जाती है. आज लगातार तीसरे दिन राजधानी में बारिश हुई. पश्चिमी दिल्ली के अधिकतर इलाकों में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बरसात हो रही है, जिससे मौसम में गर्मी का एहसास तो बिल्कुल भी नहीं हो रहा है.
बुधवार को मौसम में दोबारा बदलाव शुरू हुआ था और शाम के वक्त बारिश हुई थी. वहीं गुरुवार को भी शाम में पूरी दिल्ली में जोरदार आंधी चलने के साथ-साथ जमकर बारिश हुई. कई इलाकों में तो ओले भी पड़े और अब शुक्रवार शाम को भी बरसात की शुरुआत हो चुकी है. मौसम के बदले मिजाज के बारे में मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जताई थी कि अप्रैल के पहले सप्ताह तक मौसम सुहाना बना रह सकता है. इस बीच तेज हवाओं के चलने के साथ-साथ हल्की या तेज बारिश की संभावना थी.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अप्रैल के पहले सप्ताह के बाद से तापमान में फिर से बढ़ोतरी शुरू होगी. एक तरह से गर्मी का आगाज हो जाएगा. उसके बाद दूर-दूर तक फिलहाल बरसात या तेज हवाओं के चलने की कोई संभावना नहीं जताई गई है. मतलब साफ है कि अगले 3 से 4 दिनों तक दिल्ली वालों को मौसम की मेहरबानी देखने को मिलेगी, लेकिन उसके बाद गर्मी झेलने के लिए भी तैयार रहना पड़ेगा.
उधर, उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन पर बारिश के चलते इससे बचने के लिए लोग मेट्रो स्टेशन के अंदर ही काफी देर तक बारिश थमने का इंतजार करते रहे. इस बीच बारिश लगातार तेज हो रही थी और लोग इसके छूटने के इंतजार में स्टेशन के अंदर ही खड़े थे. वहीं कुछ लोग मेट्रो पुल के नीचे बारिश के थमने का इंतजार कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंः Punjab News: कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू पटियाला जेल से 1 अप्रैल को हो सकते हैं रिहा
उत्तम नगर इलाके में रहने वाली रीमा नोएडा के निजी कंपनी में काम करती हैं. उनका कहना था कि जब वह उत्तम नगर पहुंची तो काफी तेज बारिश हो रही थी, लेकिन आधे घंटे रुकने के बाद भी जब बारिश नहीं थमी तो वह भीगते हुए अपने घर के लिए निकल पड़ी. वहीं विकास नगर इलाके में रहने वाले राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि कनॉट प्लेस अपने ऑफिस से उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन पहुंचे, तो रास्ते में ही बारिश शुरु हो चुकी थी. लेकिन उन्हें लगा कि कुछ देर में बारिश थम जाएगी. लेकिन बारिश थमी नहीं और वह इंतजार करते रहे. अंत में ऑटो रिजर्व कर वे अपने घर तक पहुंचे.