नई दिल्ली/नएसीआर: दिल्ली एनसीआर में इन दिनों गर्मी ने सितम ढाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया गया है. जिसकी वजह से चिलचिलाती धूप और सताएगी साथ ही मौसम गर्म रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक रह सकता है. हालांकि अभी चंद दिनों तक दिल्ली एनसीआर के लोगों को गर्म हवा के थपेड़ों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग इलाके में अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस, पालम में 36.8 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 37 डिग्री सेल्सियस, रिज में 37.4 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार, 13 और 14 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 15 अप्रैल से तापमान में और वृद्धि होनी शुरू हो जाएगी. 15 और 16 अप्रैल को तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है., जबकि 16 अप्रैल के बाद तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. तापमान 40 डिग्री पहुंचने के बाद दिल्ली एनसीआर के लोगों को लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें : Rain in Delhi: राजधानी में मौसम खुशनुमा, बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत, परेशानियां भी बढ़ी
एक्सपर्ट्स के अनुसार तापमान 40 डिग्री पहुंचने के बाद गर्म हवाएं सताने लगती हैं. वहीं जब तापमान 45 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा छूता है तब लू के थपेड़ों को सहन करना मुश्किल होता है. इसके अलावा आईएमडी ने अप्रैल से जून तक उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से अधिक तापमान और सामान्य से अधिक लू चलने की आशंका जताई है.