नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में गुरुवार शाम हुई हल्की बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया था, लेकिन लोगों को गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिली है. भारतीय मौसम विभाग(IMD) के अनुसार आने वाले 6 से 7 दिन तक राजधानी में लू की वापसी की संभावना नहीं है. वहीं मौसम विभाग ने 23 और 24 अप्रैल को दिल्ली एनसीआर में फिर से बूंदाबांदी की संभावना जताई है.
ऐसे में अगले कुछ दिनों तक तापमान 40 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा, लेकिन लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है. बता दें कि शुक्रवार रात दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई है. जिसके बाद मौसम में थोड़ी नमी भी आई है. तेज हवाओं के साथ देर रात हुई बूंदाबांदी के बाद मौसम ठंडा हुआ है, लेकिन आज सुबह फिर से धूप देखी गई है.
दिल्ली में शनिवार को मौसम रहेगा साफ: मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री रहा. यह भी सामान्य से एक डिग्री कम रहा. 23 और 24 अप्रैल को गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, 25 अप्रैल के बाद एक बार फिर दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान बढ़ने लगेगा. वहीं दिल्ली का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. कुल मिलाकर शनिवार को दिल्ली के लोगों को भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन 27 अप्रैल के बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी की आशंका है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को दिनभर दिल्ली का मौसम साफ रहेगा. हालांकि दिन में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के भी आसार हैं.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में हुआ बदलाव: दिल्ली एनसीआर के मौसम में पिछले दो दिनों से आंशिक बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण देखने को मिला है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में औसत बारिश की संभावना बनी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ का ही परिणाम है कि दिल्ली एनसीआर के इलाकों में शनिवार और रविवार को भी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल