नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के हालात को लेकर रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई. इस उच्च स्तरीय बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल सहित गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारी शामिल हुए.
बैठक के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मोदी सरकार कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर दिल्ली की जनता की सुरक्षा व इस संक्रमण को रोकने के लिए कई महत्तवपूर्ण निर्णय लिए गाए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर अपनी राय दी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि बैठक में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार ने कई अहम फैसले लिए. उन्होंने कहा कि हम एक साथ कोरोना के खिलाफ लड़ेंगे.
-
Extremely productive meeting betn Del govt and Central govt. Many key decisions taken. We will fight against corona together.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Extremely productive meeting betn Del govt and Central govt. Many key decisions taken. We will fight against corona together.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 14, 2020Extremely productive meeting betn Del govt and Central govt. Many key decisions taken. We will fight against corona together.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 14, 2020
गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई थी बैठक
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों पर गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई थी. सीएम केजरीवाल और अमित शाह की मीटिंग में मुख्य तौर पर कुछ बातों पर फैसला हुआ. मीटिंग के बाद ट्वीट करते हुए अमित शाह ने कहा, 'दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने तुरंत 500 रेलवे कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है.
-
दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने तुरंत 500 रेल्वे कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है।
— Amit Shah (@AmitShah) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इन रेलवे कोच से न सिर्फ दिल्ली में 8000 बेड बढ़ेंगे बल्कि यह कोच कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी सुविधाओं से लेस होंगे।
">दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने तुरंत 500 रेल्वे कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है।
— Amit Shah (@AmitShah) June 14, 2020
इन रेलवे कोच से न सिर्फ दिल्ली में 8000 बेड बढ़ेंगे बल्कि यह कोच कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी सुविधाओं से लेस होंगे।दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने तुरंत 500 रेल्वे कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है।
— Amit Shah (@AmitShah) June 14, 2020
इन रेलवे कोच से न सिर्फ दिल्ली में 8000 बेड बढ़ेंगे बल्कि यह कोच कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी सुविधाओं से लेस होंगे।