नई दिल्लीः वजीराबाद थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक चोर को गिरफ्तार किया है, जो इलाके में बंद पड़े मकानों-ऑफिसों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी के पास से पुलिस टीम ने चोरी का एलईडी टीवी बरामद किया है और एक ऑटो भी जब्त किया है. आरोपी पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में चोरी, डकैती और आर्म्स एक्ट के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है.
उत्तरी जिले के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि जगत पुर निवासी जगबीर सिंह ने 7 अप्रैल को वजीराबाद थाने में शिकायत दी थी. उन्होंने बताया था कि वह जगतपुर इलाके में प्रॉपर्टी का काम करते हैं. वह रात के समय अपने ऑफिस को बंद कर घर चले गये. जब अगले दिन ऑफिस पहुंचे, तो देखा कि दोनों ताले टूटे हुए थे और शटर आधा खुला हुआ था.
यह भी पढ़ेंः-40 लाख की फिरौती के लिए 7 महीने के बच्चे का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार
अंदर जाकर पीड़ित ने देखा कि ऑफिस में लगा 32 इंच एलईडी टीवी भी गायब है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. 8 अप्रैल को वजीराबाद थाने के पुलिस कॉन्स्टेबल हरीश इलाके पेट्रोलिंग कर रहे थे, उसी दौरान तीन लड़कों को संदिग्ध अवस्था में एक ऑटो में जाते हुए देखा.
यह भी पढ़ेंः-शाहीन बाग: मौलाना को अगवा कर मांगे 20 लाख रुपये, पांच आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने ऑटो वजीराबाद गली नंबर 16 के पास जगतपुर रोड पर चौधरी प्रॉपर्टीज के सामने खड़ा करा दिया. जैसे ही पुलिसकर्मी ऑटो के पास पहुंच कर उनसे पूछताछ करनी शुरू की, तो तीनों लड़के वहां से भागने लगे. पुलिसकर्मी ने उनका पीछा कर पकड़ लिया. साथ में ऑटो को भी जब्त कर लिया. जबकि मौके से दो शख्स भागने में कामयाब हो गए. पकड़े गए आरोपी का नाम असलम है.
सामान बरामद, दो की तलाश जारी
ऑटो की जांच के दौरान अंदर से एक 32 इंची एलईडी टीवी मिला. साथ ही पुलिस टीम को पड़ताल में पता चला कि गिरफ्तार किए गए आरोपी असलम पर एक दर्जन से ज्यादा चोरी, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे अपराधिक मामले दर्ज हैं. असलम को गिरफ्तार कर पुलिस टीम ने जेल भेज दिया और इसके दो बाकी साथियों की तलाश कर रही है.