नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी विदेश से नहीं, बल्कि हरियाणा से ही गैंग को ऑपरेट कर रहा है. यह चैंकाने वाला खुलासा हाल के दिनों में पकड़े गए उसके गुर्गों ने स्पेशल सेल के समक्ष किया है. स्पेशल सेल उसके खिलाफ मकोका के तहत एफआईआर दर्ज कर चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. उस पर सात लाख का इनाम घोषित है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और राजस्थान में ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिलवाने वाला संदीप उर्फ काला जठेड़ी लगभग 2 साल से फरार चल रहा है. बीते 1 साल के भीतर ही 25 से ज्यादा हत्या की वारदातों को वह अंजाम दिलवा चुका है. बड़े कारोबारियों पर गोली चलवाकर वह उनसे करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगता है.
ये भी पढ़ेंः- जानिए कौन है 'काला जठेड़ी गैंग' जो दिल्ली में तेजी से बढ़ा रहा वर्चस्व
100 से ज्यादा गैंगस्टर उसने अपने गैंग में रखे हुए हैं जो उसके एक इशारे पर किसी की भी जान ले सकते हैं. हाल के दिनों में दिल्ली के भीतर सबसे ज्यादा आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाला काला जठेड़ी का ही गैंग है. इस गैंग पर काबू पाने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मकोका के तहत मामला दर्ज किया है.
इस मामले में काला जठेड़ी के साथी लॉरेंस बिश्नोई सहित कई बदमाशों को स्पेशल सेल गिरफ्तार भी कर चुकी है. लेकिन काला जठेड़ी अभी भी फरार चल रहा है. स्पेशल सेल को इनपुट मिला था कि वह विदेश में बैठकर गैंग को ऑपरेट कर रहा है. हाल ही में उसके कुछ साथियों को स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए नीतीश कुमार ने पुलिस को बताया कि काला जठेड़ी विदेश नहीं भागा है.
ये भी पढ़ेंः- दहशत का दूसरा नाम बना काला जठेड़ी, पढ़िए उसकी पूरी क्राइम कुंडली
वह हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में छिपकर रह रहा है और लगातार अपना मोबाइल फोन भी बदल लेता है. पुलिस को बरगलाने के लिए उसने यह खबर फैलाई थी कि वह विदेश भाग गया है और वहां से ऑपरेट कर रहा है. वह खुद काला जठेड़ी के करीब रहा है. पुलिस को नीतीश ने बताया कि काला जठेड़ी सीधे किसी से नहीं मिलता. उससे मिलने के लिए पहले उसके किसी गुर्गे के पास जाना पड़ता है.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा और दिल्ली में आज भी सक्रिय हैं ये गैंगस्टर, विदेशों से चलता है नेटवर्क
गुर्गे के पास उसका मोबाइल ले लिया जाता है और उसे दूसरा मोबाइल दिया जाता है. यहां से उसे गैंग के एक ठिकाने पर 48 घंटे रखा जाता है. इसके बाद उसे काला जठेड़ी के हरियाणा स्थित ठिकाने पर ले जाकर मिलवाया जाता है. पुलिस को यह भी पता चला है कि उनका साथी वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा थाईलैंड में मौजूद है, जबकि सत्येंद्रजीत सिंह उर्फ गोल्डी कनाडा से ऑपरेट कर रहा है.