ETV Bharat / state

वॉकेबिलिटी प्लान बदलेगा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन सहित कई जगहों का नक्शा

author img

By

Published : Apr 30, 2022, 1:51 PM IST

दिल्ली में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए पैदल चलने वालों के लिए कई समस्या उत्पन्न हो चुकी है, लेकिन अब यूटीपैक ने इसका समाधान निकाल लिया है. दिल्ली में पैदल चलने वाले को सुरक्षित जगह देने के लिए गवर्निंग बॉडी ने एक प्लान बनाया है जिसमें इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन एरिया, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लक्ष्मी नगर नेहरू प्लेस, भीकाजी कामा प्लेस और साकेत मालवीय नगर के लिए वॉकेबिलिटी प्लान बनाए गए हैं.

walkability plan
walkability plan

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए पैदल चलने वालों के लिए कई समस्या उत्पन्न हो चुकी है, लेकिन अब यूटीपैक ने इसका समाधान निकाल लिया है. दिल्ली में पैदल चलने वाले को सुरक्षित जगह देने के लिए गवर्निंग बॉडी ने एक प्लान बनाया है जिसमें इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन एरिया, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लक्ष्मी नगर नेहरू प्लेस, भीकाजी कामा प्लेस और साकेत मालवीय नगर के लिए वॉकेबिलिटी प्लान बनाए गए हैं.

वॉकेबिलिटी प्लान को समझने के लिए हमें यह समझना होगा कि बढ़ रहे कंक्रीट के जंगल में एक ऐसा रास्ता जो आम लोगों के लिए काफी सहूलियत भरा होगा, जो गाड़ियों के ट्रैफिक से दूर पैदल चलने वालों के लिए अपनी एक खास लेन होगी. वॉकेबिलिटी प्लान का मकसद पैदल यात्रियों के लिए बेहतर रास्ते तैयार करना है ताकि वह सुरक्षित अपना सफर पूरा कर सकें. इस प्लान में स्कूलों व अन्य इंटरसेक्शन के आसपास पेनिकल क्रॉसिंग का प्रावधान है. इसका मकसद बच्चों और बुजुर्गों को आसानी से सड़क पार करने की सुविधा देना है. इसके अलावा इसमें स्ट्रीट फर्नीचर, दिशा और जगह के साथ पब्लिक यूटिलिटी के साइनेज रहेंगे.

walkability plan
वॉकेबिलिटी प्लान बदलेगा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन सहित कई जगहों का नक्शा

बता दें कि इससे पहले यूटीपैक 2021 में आईएनए मार्केट और मेट्रो स्टेशन, आईटीओ जंक्शन, हौज खास, आईआईटी दिल्ली, दिल्ली यूनिवर्सिटी (नार्थ और साउथ कैंपस), कमला नगर और लाजपत नगर के वॉकेबिलिटी प्लान को मंजूरी दे चुका है. इस प्लान में पैदल चलने वाले यात्रियों की जगहों को अतिक्रमण से मुक्त रखने, स्ट्रीट फर्नीचर लगाने, वेंडिंग जोन बनाने, पेड़ लगाने की बात की गई है. अब इन जगहों के लिए एक डीटेल प्रोजक्ट तैयार होगा. यह वॉकेबिलिटी प्लान कई एजेंसियां मिल कर तैयार करेंगी. इसके अलावा छतरपुर को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए प्रस्तावित इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर डेवलपमेंट और स्ट्रीट नेटवर्क प्लान को मंजूरी दी गई है. यह छतरपुर रोड को अप्रोच रोड से जोड़ेगा. इस प्रोजक्ट से सार्क यूनिवसर्सिटी और इसके आसपास के संस्थानों को काफी फायदा मिलेगा. इतना ही नहीं इंद्रलोक, चांदनी चौक, लक्ष्मी नगर जैसे व्यस्त मेट्रो स्टेशन के लिए एमएमआई प्लान को मंजूरी दी गई है. इस प्रोजक्ट से मेट्रो स्टेशन के आसपास रहने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी और लोगों को मेट्रो पर बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.

walkability plan
वॉकेबिलिटी प्लान बदलेगा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन सहित कई जगहों का नक्शा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए पैदल चलने वालों के लिए कई समस्या उत्पन्न हो चुकी है, लेकिन अब यूटीपैक ने इसका समाधान निकाल लिया है. दिल्ली में पैदल चलने वाले को सुरक्षित जगह देने के लिए गवर्निंग बॉडी ने एक प्लान बनाया है जिसमें इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन एरिया, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लक्ष्मी नगर नेहरू प्लेस, भीकाजी कामा प्लेस और साकेत मालवीय नगर के लिए वॉकेबिलिटी प्लान बनाए गए हैं.

वॉकेबिलिटी प्लान को समझने के लिए हमें यह समझना होगा कि बढ़ रहे कंक्रीट के जंगल में एक ऐसा रास्ता जो आम लोगों के लिए काफी सहूलियत भरा होगा, जो गाड़ियों के ट्रैफिक से दूर पैदल चलने वालों के लिए अपनी एक खास लेन होगी. वॉकेबिलिटी प्लान का मकसद पैदल यात्रियों के लिए बेहतर रास्ते तैयार करना है ताकि वह सुरक्षित अपना सफर पूरा कर सकें. इस प्लान में स्कूलों व अन्य इंटरसेक्शन के आसपास पेनिकल क्रॉसिंग का प्रावधान है. इसका मकसद बच्चों और बुजुर्गों को आसानी से सड़क पार करने की सुविधा देना है. इसके अलावा इसमें स्ट्रीट फर्नीचर, दिशा और जगह के साथ पब्लिक यूटिलिटी के साइनेज रहेंगे.

walkability plan
वॉकेबिलिटी प्लान बदलेगा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन सहित कई जगहों का नक्शा

बता दें कि इससे पहले यूटीपैक 2021 में आईएनए मार्केट और मेट्रो स्टेशन, आईटीओ जंक्शन, हौज खास, आईआईटी दिल्ली, दिल्ली यूनिवर्सिटी (नार्थ और साउथ कैंपस), कमला नगर और लाजपत नगर के वॉकेबिलिटी प्लान को मंजूरी दे चुका है. इस प्लान में पैदल चलने वाले यात्रियों की जगहों को अतिक्रमण से मुक्त रखने, स्ट्रीट फर्नीचर लगाने, वेंडिंग जोन बनाने, पेड़ लगाने की बात की गई है. अब इन जगहों के लिए एक डीटेल प्रोजक्ट तैयार होगा. यह वॉकेबिलिटी प्लान कई एजेंसियां मिल कर तैयार करेंगी. इसके अलावा छतरपुर को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए प्रस्तावित इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर डेवलपमेंट और स्ट्रीट नेटवर्क प्लान को मंजूरी दी गई है. यह छतरपुर रोड को अप्रोच रोड से जोड़ेगा. इस प्रोजक्ट से सार्क यूनिवसर्सिटी और इसके आसपास के संस्थानों को काफी फायदा मिलेगा. इतना ही नहीं इंद्रलोक, चांदनी चौक, लक्ष्मी नगर जैसे व्यस्त मेट्रो स्टेशन के लिए एमएमआई प्लान को मंजूरी दी गई है. इस प्रोजक्ट से मेट्रो स्टेशन के आसपास रहने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी और लोगों को मेट्रो पर बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.

walkability plan
वॉकेबिलिटी प्लान बदलेगा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन सहित कई जगहों का नक्शा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.