नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली के सस्टेनेबल एनवायरनर्जी रिसर्च लैब (ACRL) द्वारा वैनेडियम रेडॉक्स फ्लो बैटरी (VRFB) तकनीक पर लगातार शोध चल रहा है. वहीं संस्थान के स्मार्ट कैंपस पहल के तहत वीआरएफबी तकनीक आधारित चार्जिंग स्टेशन का आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर वी. रामगोपाल राव द्वारा उद्घाटन किया गया. इस चार्जिंग स्टेशन में संग्रहित ऊर्जा का उपयोग पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज करने के लिए किया जा सकेगा.
IIT दिल्ली चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन. IIT दिल्ली में निदेशक ने चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन कियाबता दें कि IIT कैंपस में वीआरएफबी टेक्नोलॉजी आधारित चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया गया है. इस स्टेशन में स्टोर की गई उर्जा से मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट व पावर बैंक जैसे पोर्टेबल डिवाइस चार्ज किए जा सकेंगे. वहीं शोधकर्ता टीम ने इसे 1 दिन में लगातार 9 घंटे के चार्जिंग ऑपरेशन के लिए डिजाइन किया है.
पारंपरिक बैटरी की तुलना में लागत काफी कमबता दें कि इस स्टेशन पर चार्जिंग के लिए कई पोर्ट दिए गए हैं और यह सुविधा आईआईटी कैंपस समुदाय के साथ ही आगंतुकों के लिए भी उपलब्ध रहेगी. वहीं शोध दल का नेतृत्व कर रहे संस्थान के केमिकल इंजीनियर विभाग के प्रोफेसर डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि वीआरएफबी किलोवाट से मेगावॉट रेंज तक ऊर्जा का भंडारण कर सकता है. साथ ही पारंपरिक बैटरी के विपरीत इसकी लागत काफी कम है और यह आधुनिक तकनीक से युक्त है.
ईको फ्रेंडली
उन्होंने बताया कि इससे किसी तरह का प्रदूषण नहीं होता और इसका इस्तेमाल पूरी तरह से सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल है. उन्होंने बताया कि इस स्टेशन पर लाइव डाटा एकत्रित किया जाएगा और यदि इसमें किसी तरह के बदलाव या विकास की संभावना होगी तो उस पर भी रिसर्च टीम काम करेगी.