नई दिल्ली: नगर निगम की 5 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में वोटिंग प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. इसी के साथ तीन मार्च को होने वाली काउंटिंग के लिए महज कुछ ही घंटों का वक्त रह गया है. स्टेट इलेक्शन कमीशन से मिली जानकारी के मुताबिक मतगणना उन पांच जगहों पर होगी.
इन जगहों पर सुरक्षा के तमाम इंतज़ाम किए गए हैं.
- वार्ड-002 ई, त्रिलोकपुरी पूर्व- सर्वोदय कन्या / बाल विधालय (वीर उदम सिंह), नंबर 1, मंडावली, 110092
- वार्ड-008 ई, कल्याणपुरी- सर्वोदय बाल विधालय (वीर उदम सिंह), नंबर 1, मंडावली, -दिल्ली -110092
- वार्ड -041 ई, चौहान बांगर वार्ड- GBSSS, शास्त्री पार्क, दिल्ली
- 032N, रोहिणी-सी वार्ड- स्कूल ऑफ एक्सीलेंस रोहिणी, सेक्टर -23
- 062 एन, शालीमार बाग- नॉर्थ दिल्ली निगम, प्रतिभा विद्यालय, बीटी-ब्लॉक, शाली मार बाग
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 8 बजे से यहां वोटों की गिनती शुरू होगी. पांचों सीटों पर वोटरों की संख्या ज़्यादा नहीं है, ऐसे में दोपहर 12 बजे तक स्थिति साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:-नगर निगम उपचुनाव: 26 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
गौरतलब है कि नगर निगम कि इन 5 सीटों पर टीम में आम आदमी पार्टी के पार्षद एक और निर्दलीय और इन पर भारतीय जनता पार्टी की महिला पार्षद थी. आम आदमी पार्टी के तीनों पार्षद विधायक बलदेव जबकि निर्दलीय पार्षद भी आम आदमी पार्टी की टिकट से विधायक बन गए. भाजपा पार्षद की मौत के बाद वो भी सीट खाली हुई. अब देखना होगा कि इन सीटों पर कौन बाजी मारता है.