नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार के अन्य मंत्रियों की ही तरह मंत्री आतिशी झूठ एवं भ्रम फैलाते हुए अपने पद की गरिमा का भी ख्याल नहीं रखती हैं. मंत्री आतिशी ने शाम में एक ट्वीट करके भ्रम फैलाने का प्रयास किया कि कालका जी के भूमिहीन कैंम्प में डीडीए मकान तोड़ रहा. ट्वीट का गुप्त मकसद है यह फैलाना कि डी डी.ए. बिना वैकल्पिक फ्लैट दिये लोगों के घर तोड़ रहा है, जबकि वास्तविकता इसके ठीक विपरीत है.
भूमिहीन कैंम्प के सभी 1862 निवासियों को फ्लैट आवंटित हो चुके हैं. 1200 से अधिक फ्लैट का कब्जा ले चुके हैं. DDA भूमिहीन कैम्प में केवल उन्ही घरों को तोड़ रहा है, जिनके रहने वाले वहां से फ्लैट में शिफ्ट हो चुके हैं और वह भी कानूनी कार्रवाई पूरी करके. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार अपना वादा पूरा करती है और उसने भूमिहीन कैंम्प के लोगों से भी अपना वादा 100% पूरा किया है.
-
.@AtishiAAP झूठ बोलने की भी कोई सीमा होती है । लेकिन आपकी सरकार से झूठ के अलावा और कोई अपेक्षा भी कैसे कर सकता है?
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) June 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपकी जानकारी के लिये, भूमिहीन कैम्प के सभी 1862 निवासियों को फ्लैट आवंटित हो चुके हैं - 1200 से अधिक लोग फ्लैट का कब्जा ले चुके हैं।
DDA भूमिहीन कैम्प में केवल… https://t.co/tCkT5eCwnp
">.@AtishiAAP झूठ बोलने की भी कोई सीमा होती है । लेकिन आपकी सरकार से झूठ के अलावा और कोई अपेक्षा भी कैसे कर सकता है?
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) June 6, 2023
आपकी जानकारी के लिये, भूमिहीन कैम्प के सभी 1862 निवासियों को फ्लैट आवंटित हो चुके हैं - 1200 से अधिक लोग फ्लैट का कब्जा ले चुके हैं।
DDA भूमिहीन कैम्प में केवल… https://t.co/tCkT5eCwnp.@AtishiAAP झूठ बोलने की भी कोई सीमा होती है । लेकिन आपकी सरकार से झूठ के अलावा और कोई अपेक्षा भी कैसे कर सकता है?
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) June 6, 2023
आपकी जानकारी के लिये, भूमिहीन कैम्प के सभी 1862 निवासियों को फ्लैट आवंटित हो चुके हैं - 1200 से अधिक लोग फ्लैट का कब्जा ले चुके हैं।
DDA भूमिहीन कैम्प में केवल… https://t.co/tCkT5eCwnp
इसे भी पढ़ें: Cyber Attack on AIIMS: दिल्ली में एम्स हॉस्पिटल पर फिर हुआ साइबर अटैक, अस्पताल प्रशासन ने दी जानकारी
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आतिशी झूठ बोलने की भी कोई सीमा होती है, लेकिन आपकी सरकार से झूठ के अलावा और कोई अपेक्षा भी कैसे कर सकता है? आपकी जानकारी के लिये, भूमिहीन कैम्प के सभी 1862 निवासियों को फ्लैट आवंटित हो चुके हैं - 1200 से अधिक लोग फ्लैट का कब्जा ले चुके हैं. DDA भूमिहीन कैम्प में केवल उन्हीं घरों को तोड़ रहा है, जिनके रहने वाले वहां से फ्लैट में शिफ्ट हो चुके हैं और वह भी कानूनी कार्रवाई पूरी करके. मोदी जी जो कहते हैं उसे हमेशा पूरा करते हैं और उन्होंने जहां झुग्गी वहीं मकान के तहत जरूरतमंदों को मकान भी दिए पर AAP को ओछी राजनीति करने और दुष्प्रचार करने में महारत हासिल है."
इसे भी पढ़ें: Mango Fair In Delhi: दिल्ली में लगा आमों का मेला, अब गर्मियों में लीजिये बंगाल के आमों का मजा