नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने गुरुवार को पार्टी के संगठात्मक करोलबाग के कार्यकर्ताओं के साथ प्रवास किया. जिला अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, जिला प्रभारी अशोक गोयल देवराह, सह प्रभारी सुरेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश मंत्री मोहनलाल दायमा, प्रवक्ता हरीश खुराना एवं वीरेन्द्र बब्बर सम्मलित हुए.
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा एक मजबूत संगठन पर आधारित पार्टी है. इस संगठात्मक प्रवास का उद्देश्य कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भर कर संगठन को 2024 के लोकसभा एवं 2025 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की विजय के लिये तैयार करना है. सचदेवा ने कहा कि गत 6 माह में अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही हमने शराब घोटाले से लेकर बिजली सब्सिडी घोटाले तक पर अरविंद केजरीवाल सरकार की पोल खोली है.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस के मेंटेनेंस पर लगाया घोटाले का आरोप, CBI जांच की मांग
उन्होंने कहा कि हम सब कार्यकर्ताओं को मिलकर केजरीवाल सरकार के सभी घोटालों के साथ ही ताजा सामने आये बिजली सब्सिडी घोटाले की पोल जन-जन के बीच खोलनी है. आप सभी पार्टी के आयोजित धरने प्रदर्शनों को तो सफल बना ही रहे हैं. पर साथ ही सभी मंडल अध्यक्ष समिति स्तर पर टीम बना कर हर सप्ताहांत घर-घर जा कर जनता के बीच केजरीवाल सरकार की पोल खोलने का काम भी स्वेछा से प्रारम्भ करें.
बता दें, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार पर करोड़ों रुपए के एक और घोटाले का खुलासा किया है. इस घोटाले के तार भी पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़ा है. बीजेपी नेता के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय में आयुर्वेद संस्थाओं का अवैध पैनल 1 साल तक काम करता रहा. उस दौरान अधिकारियों के साथ मिलीभगत से सरकार को करीब 50 करोड़ रुपए का चूना लगाया. बिधूड़ी ने मामले की जांच के लिए एलजी को पत्र लिखा है
इसे भी पढ़ें: Bhairon Marg underpass project: ऊपर रोज गुजरती है 120 से ज्यादा ट्रेनें, नीचे तैयार हो रहा अंडरपास, जानें कैसे