ETV Bharat / state

अमृत काल का पहला बजट रोजगार सृजन करने वाला सर्वहितकारी बजट: वीरेन्द्र सचदेवा

author img

By

Published : Feb 1, 2023, 8:43 PM IST

दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि यह बजट समाज के अंतिम व्यक्ति से लेकर समाज के उच्चतम व्यक्ति तक के जीवन पर सकारात्मक असर डालेगा. उन्होंने बताया कि कैसे यह बजट हर वर्ग के लोगों के लिए फायदेमंद है.

Etv Bhardat
Etv Bhardat

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2023-24 का आम बजट अमृत काल का पहला बजट है और यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का रोजगार सृजन करने वाला सर्वहितकारी बजट है. वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि यह बजट समाज के अंतिम व्यक्ति से लेकर समाज के उच्चतम व्यक्ति तक के जीवन पर सकारात्मक असर डालेगा.

बजट युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, किसानों, निवेशकों एवं उद्योग जगत सभी के लिए कुछ न कुछ सार्थक लेकर आया है. यह एक समग्र बजट तो है ही, साथ ही ग्रीन बजट भी है. जहां आय कर छूट सीमा 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 7 लाख रुपए किये जाने से दिल्ली जैसे शहर में रहने वाले निम्न मध्यम वर्ग को लाभ होगा. वहीं यह बजट जीवन में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को भी लाभान्वित करेगा. देशभर के 48 लाख युवाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना से लाभ मिलेगा.

इनकम टैक्स में छूट से मिलेगी राहत: दिल्ली नौकरीपेशा लोगों का शहर है और नौकरी करने वाले लोगों को इस बजट में हर स्तर पर आय कर में छूट मिलेगी. जहां 7 लाख रुपए तक आय कर शून्य कर दिया गया है, तो वहीं 9 लाख रुपए तक की आय वालों को पहले से 15 हजार रुपए कम देने होंगे. वहीं, 15.5 लाख रुपए या उससे अधिक वेतन पाने वालों को 52,500 रुपए का कर लाभ इस बजट से मिलेगा.

बच्चों और युवाओं के लिये नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना से छात्रों को विशेषकर निम्न आय वर्ग के छात्रों को विशेष लाभ होगा. 157 नर्सिंग कालेजों की स्थापना से लाखों युवाओं को शैक्षणिक लाभ होगा. पहली बार बजट में पारम्परिक कारीगरों एवं शिल्पकारों के लिये सहायता पैकेज की परिकल्पना की गई है. पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान के अंतर्गत यह उन्हें एम.एस.एम.ई. मूल्य श्रृंखला के साथ एकीकृत करते हुए अपने उत्पादों की गुणवत्ता के पहुंच में सुधार करने में सक्षम बनायेगा.


महिला सम्मान बचत पत्र योजना से महिलाओं को होगा लाभ: महिलाओं के लिए घोषित नई बचत पत्र योजना से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की गरीब एवं मध्यम वर्गीय महिलाओं को विशेष लाभ होगा. उन्हें बचत पत्र पर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा. सचदेवा ने कहा कि इस बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिये विशेष राहत है, मोदी सरकार ने उनकी बचत सीमा को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है. पेंशन भोगियों एवं फैमली पेंशनधारकों की कर छूट बढ़ाए जाने से हजारों वरिष्ठ नागरिकों को सीधा लाभ होगा. साधारण नागरिकों को कपड़ा, खिलौने, साइकिल, कैमरा, एलईडी टीवी और मोबाइल सस्ते होने से सीधा लाभ होगा.

इसे भी पढ़े: Union Budget 2023: मोदी सरकार 2.0 के आखिरी बजट को व्यापार मंडल ने सराहा

PM आवास योजना का बजट हुआ दोगुना: गरीबों के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट लगभग दोगुना किये जाने के बाद इसका लाभ अब ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी गरीबों को भी तेजी से मिलेगा. दिल्ली भाजपा, दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार से अपील करती है कि राजनीतिक द्वेष हठ छोड़कर प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू करें. ताकि दिल्ली की गरीबों को इसका लाभ मिल सके. दिल्ली एवं देश भर में सेप्टिक टैंक और नालों से गाद निकालने के काम को 100 प्रतिशत मशीनीकृत करने की मोदी सरकार की बजट घोषणा सफाई कर्मचारियों के लिये विशेष कल्याणकारी बनेगी.

ई-वाहनों पर कर छूट से प्रदूषण पर लगेगा लगाम: दिल्ली जैसे शहरों में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है और इस बजट में हरित वातावरण बनाने के लिये किये गये प्रयास सराहनीय हैं. ई-वाहनों पर कर छूट का दिल्ली वाले दिल से स्वागत करते हैं. देश के कृषि क्षेत्र को किसान के लिये लाभदायक बनाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार गत 8 सालों से प्रयासरत है. इस बजट में मोटे अनाज आधारित खेती को प्रोत्साहन देते हुये श्री अन्न योजना लाकर किसानों के लिये एक नया व्यवसायिक क्षेत्र खोला गया है. इसके अलावा कृषि से जुड़े स्टार्टअप को भी विशेष प्रोत्साहन दिया जायेगा.

इसे भी पढ़े: Delhi Mayor Election: 6 फरवरी को होगा मेयर का चुनाव, LG ने दी सत्र बुलाने की मंजूरी

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2023-24 का आम बजट अमृत काल का पहला बजट है और यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का रोजगार सृजन करने वाला सर्वहितकारी बजट है. वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि यह बजट समाज के अंतिम व्यक्ति से लेकर समाज के उच्चतम व्यक्ति तक के जीवन पर सकारात्मक असर डालेगा.

बजट युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, किसानों, निवेशकों एवं उद्योग जगत सभी के लिए कुछ न कुछ सार्थक लेकर आया है. यह एक समग्र बजट तो है ही, साथ ही ग्रीन बजट भी है. जहां आय कर छूट सीमा 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 7 लाख रुपए किये जाने से दिल्ली जैसे शहर में रहने वाले निम्न मध्यम वर्ग को लाभ होगा. वहीं यह बजट जीवन में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को भी लाभान्वित करेगा. देशभर के 48 लाख युवाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना से लाभ मिलेगा.

इनकम टैक्स में छूट से मिलेगी राहत: दिल्ली नौकरीपेशा लोगों का शहर है और नौकरी करने वाले लोगों को इस बजट में हर स्तर पर आय कर में छूट मिलेगी. जहां 7 लाख रुपए तक आय कर शून्य कर दिया गया है, तो वहीं 9 लाख रुपए तक की आय वालों को पहले से 15 हजार रुपए कम देने होंगे. वहीं, 15.5 लाख रुपए या उससे अधिक वेतन पाने वालों को 52,500 रुपए का कर लाभ इस बजट से मिलेगा.

बच्चों और युवाओं के लिये नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना से छात्रों को विशेषकर निम्न आय वर्ग के छात्रों को विशेष लाभ होगा. 157 नर्सिंग कालेजों की स्थापना से लाखों युवाओं को शैक्षणिक लाभ होगा. पहली बार बजट में पारम्परिक कारीगरों एवं शिल्पकारों के लिये सहायता पैकेज की परिकल्पना की गई है. पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान के अंतर्गत यह उन्हें एम.एस.एम.ई. मूल्य श्रृंखला के साथ एकीकृत करते हुए अपने उत्पादों की गुणवत्ता के पहुंच में सुधार करने में सक्षम बनायेगा.


महिला सम्मान बचत पत्र योजना से महिलाओं को होगा लाभ: महिलाओं के लिए घोषित नई बचत पत्र योजना से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की गरीब एवं मध्यम वर्गीय महिलाओं को विशेष लाभ होगा. उन्हें बचत पत्र पर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा. सचदेवा ने कहा कि इस बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिये विशेष राहत है, मोदी सरकार ने उनकी बचत सीमा को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है. पेंशन भोगियों एवं फैमली पेंशनधारकों की कर छूट बढ़ाए जाने से हजारों वरिष्ठ नागरिकों को सीधा लाभ होगा. साधारण नागरिकों को कपड़ा, खिलौने, साइकिल, कैमरा, एलईडी टीवी और मोबाइल सस्ते होने से सीधा लाभ होगा.

इसे भी पढ़े: Union Budget 2023: मोदी सरकार 2.0 के आखिरी बजट को व्यापार मंडल ने सराहा

PM आवास योजना का बजट हुआ दोगुना: गरीबों के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट लगभग दोगुना किये जाने के बाद इसका लाभ अब ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी गरीबों को भी तेजी से मिलेगा. दिल्ली भाजपा, दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार से अपील करती है कि राजनीतिक द्वेष हठ छोड़कर प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू करें. ताकि दिल्ली की गरीबों को इसका लाभ मिल सके. दिल्ली एवं देश भर में सेप्टिक टैंक और नालों से गाद निकालने के काम को 100 प्रतिशत मशीनीकृत करने की मोदी सरकार की बजट घोषणा सफाई कर्मचारियों के लिये विशेष कल्याणकारी बनेगी.

ई-वाहनों पर कर छूट से प्रदूषण पर लगेगा लगाम: दिल्ली जैसे शहरों में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है और इस बजट में हरित वातावरण बनाने के लिये किये गये प्रयास सराहनीय हैं. ई-वाहनों पर कर छूट का दिल्ली वाले दिल से स्वागत करते हैं. देश के कृषि क्षेत्र को किसान के लिये लाभदायक बनाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार गत 8 सालों से प्रयासरत है. इस बजट में मोटे अनाज आधारित खेती को प्रोत्साहन देते हुये श्री अन्न योजना लाकर किसानों के लिये एक नया व्यवसायिक क्षेत्र खोला गया है. इसके अलावा कृषि से जुड़े स्टार्टअप को भी विशेष प्रोत्साहन दिया जायेगा.

इसे भी पढ़े: Delhi Mayor Election: 6 फरवरी को होगा मेयर का चुनाव, LG ने दी सत्र बुलाने की मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.