ETV Bharat / state

पीछड़े समाज से आने वाली IAS अधिकारी डॉ. किन्नी सिंह से आप नेता ने किया दुर्व्यवहार: सचदेवा - IAS अधिकारी डॉक्टर किन्नी सिंह

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आप नेता सौरभ भारद्वाज पर IAS अधिकारियों से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पिछड़े समाज से आने वाली डॉ. किन्नी सिंह से दुर्व्यवहार कर सौरभ भारद्वाज ने यह स्थापित कर दिया कि पूरी आम आदमी पार्टी संस्कारहीन है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 27, 2023, 5:24 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने 16 मई को IAS अधिकारी डॉक्टर किन्नी सिंह के साथ अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में मंत्री सौरभ भारद्वाज के किए गए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की है. वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की स्थापना से अभी तक हमने लगातार देखा है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ना ही पार्टी संगठन में, ना चुनाव में और ना ही सरकार प्रशासन में महिलाओं को कोई सम्मान देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा महिला अधिकारियों के अपमान की यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी है, जो अरविंद केजरीवाल की महिला विरोधी मानसिकता को उजागर करती है.

सचदेवा ने कहा कि इससे पहले भी हमने देखा है कि दो सीनियर IAS अधिकारी डॉ. शकुंतला गैंमलिन और वर्षा जोशी से भी केजरीवाल सरकार ने दुर्व्यवहार किया है. साथ ही उन दोनों ही अधिकारियों को सरकार से जाने के लिए बाध्य किया गया. उन्होंने कहा कि मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जिस तरह से अन्य अधिकारियों के बीच डॉ. किन्नी सिंह को धमकाया उसने तत्कालिन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मुख्यमंत्री आवास में किए गए दुर्व्यवहार की पुन: स्मृति दिला दी. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछड़े समाज से आने वाली डॉ. किन्नी सिंह से दुर्व्यवहार कर सौरभ भारद्वाज ने यह स्थापित कर दिया कि पूरी आम आदमी पार्टी संस्कारहीन है.

इसे भी पढ़ें: CM Kejriwal in Hyderabad: केजरीवाल, भगवंत मान और सीएम केसीआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही ये बातें

उन्होंने कहा है कि हकीकत तो यही है कि सत्ता अधिकार मिलने के तुरंत बाद से ही सौरभ भारद्वाज केवल अधिकारियों को डरा धमका कर ट्रांसफर पोस्टिंग करवाना चाहते थे और असफल होने पर अधिकारियों को प्रताड़ित करते गए. भाजपा दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव से मांग करती है कि डॉ. किन्नी सिंह एवं सभी अधिकारियों को स्वच्छ कार्य वातावरण उपलब्ध कराएं.

इसे भी पढ़ें: नीति आयोग की बैठक में न जा कर सीएम दिल्ली वालों का कर रहे नुकसान : वीरेन्द्र सचदेवा

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने 16 मई को IAS अधिकारी डॉक्टर किन्नी सिंह के साथ अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में मंत्री सौरभ भारद्वाज के किए गए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की है. वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की स्थापना से अभी तक हमने लगातार देखा है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ना ही पार्टी संगठन में, ना चुनाव में और ना ही सरकार प्रशासन में महिलाओं को कोई सम्मान देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा महिला अधिकारियों के अपमान की यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी है, जो अरविंद केजरीवाल की महिला विरोधी मानसिकता को उजागर करती है.

सचदेवा ने कहा कि इससे पहले भी हमने देखा है कि दो सीनियर IAS अधिकारी डॉ. शकुंतला गैंमलिन और वर्षा जोशी से भी केजरीवाल सरकार ने दुर्व्यवहार किया है. साथ ही उन दोनों ही अधिकारियों को सरकार से जाने के लिए बाध्य किया गया. उन्होंने कहा कि मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जिस तरह से अन्य अधिकारियों के बीच डॉ. किन्नी सिंह को धमकाया उसने तत्कालिन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मुख्यमंत्री आवास में किए गए दुर्व्यवहार की पुन: स्मृति दिला दी. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछड़े समाज से आने वाली डॉ. किन्नी सिंह से दुर्व्यवहार कर सौरभ भारद्वाज ने यह स्थापित कर दिया कि पूरी आम आदमी पार्टी संस्कारहीन है.

इसे भी पढ़ें: CM Kejriwal in Hyderabad: केजरीवाल, भगवंत मान और सीएम केसीआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही ये बातें

उन्होंने कहा है कि हकीकत तो यही है कि सत्ता अधिकार मिलने के तुरंत बाद से ही सौरभ भारद्वाज केवल अधिकारियों को डरा धमका कर ट्रांसफर पोस्टिंग करवाना चाहते थे और असफल होने पर अधिकारियों को प्रताड़ित करते गए. भाजपा दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव से मांग करती है कि डॉ. किन्नी सिंह एवं सभी अधिकारियों को स्वच्छ कार्य वातावरण उपलब्ध कराएं.

इसे भी पढ़ें: नीति आयोग की बैठक में न जा कर सीएम दिल्ली वालों का कर रहे नुकसान : वीरेन्द्र सचदेवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.